Thursday, January 23

आपसी भाईचारा बनाए रखें

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 नवंबर :

              चिकित्सक  वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप ने कहा कि हमारा चिकित्सक  समाज और हमारी एसोसिएशन युवाओं से अनुरोध करते हैं कि नशे की लत  से दूर रहें और इस लोकतंत्र के महापर्व में जो नशा अन्य आदि प्रलोभन देकर वोटरों को लुभाते हैं उनको सही रास्ता दिखाने का काम करें। डॉ कुलदीप ने कहा कि मतदान से हमारा राष्ट्र का निर्माण होता है जिस कैंडिडेट को पसंद करते हैं मर्यादा पूर्वक संयमपूर्वक मतदान करें।

              जनता को शराब व अन्य लोगों से बरगलाने वाले उम्मीदवारों को नकारना चाहिए ऐसे लोगों अगर जीत जाते हैं तो समाज ही नहीं लोकतंत्र के लिए भी घातक सिद्ध होते हैं अतः जनता से अनुरोध करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।