रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 नवम्बर :
भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिणी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता- 2022’ प्रदेशाध्यक्ष विजय कांसल कि योग्य रहनुमाई में सफलता के साथ संपन्न हुई उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रभारी राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख राकेश सचदेवा, क्षेत्रीय सचिव संस्कार संदीप व्हाट्स, क्षेत्रीय सचिव सेवा सुनील जैन व प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन कांत विज ने बाखूबी आयोजित किया।
इस समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव हरेंद्र गुप्ता ने की।उपरोक्त समागम में डॉक्टर सुधीर पाठक दीपक छापोला लालचंद जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा व सचिव भारत गोयल ने मंच संचालन की भूमिका बाखूबी निभाई। भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिण की 18 शाखाओं के अधीन 36 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें जूनियर व सीनियर दोनों ही टीमें अबोहर की विजई रही।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विजय गुगलानी की देखरेख में यह समागम यादगार बना प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल व हरीश गर्ग, स्थानीय संरक्षक प्रवीण चावला,अध्यक्ष काली ईशपूजानी व कोषाध्यक्ष सुनील बठला ने मेहमानों की आवभगत में जमीन आसमान एक कर दिया।
संयोगवश इस दिन प्रांतीय संरक्षक जयपाल गर्ग व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रमुख रमेश चूचूरा का जन्मदिन होने पर उन्हें संपूर्ण परिषद द्वारा बधाई दी गई।प्रांतीय महासचिव राजेंद्र गोयल, प्रांतीय संगठन सचिव राजेंद्र पापनेजा, क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता मीना वर्मा, प्रांतीय संरक्षक प्रो. अशोक गुप्ता, श्रीनिवास बिहानी,मनोज मोंगा, नरेश पाल कांसल व सुरेश शर्मा का समागम की सफलता में विषेश सहयोग रहा।