डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
संयुक्त रामलीला महासंघ की बैठक नेशनल एडी क्लब मणिमाजरा में सम्पन्न हुई। यहां पर प्रधान रोहित शर्मा ने पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया। जिसमे सर्वसम्मति से रोहित शर्मा प्रधान, गोबिंद कुमार वरिष्ठ उप प्रधान, अमित गोयल उप प्रधान, सुनील शर्मा उप प्रधान , प्रदीप रावत महासचिव, पंकज अरोरा सचिव, सुभाष वैद सह सचिव, चमन लाल चीफ पैट्रन, मदन आचार्य लीगल एडवाइजर, प्रेम कुमार डाबरा कोषाध्यक्ष, अनिल सिंगला एडवाइजर चुने गए।
बैठक के दौरान महासंघ की बेहतरी और धर्म के प्रचार प्रसार हेतु गंभीरता से चर्चा की गई।
प्रधान रोहित शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रण लिया कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो सभी पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से निभाएंगे।