Thursday, January 23

आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 2 कैफो पर कार्रवाई, 2  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के सख्त निर्देशानुसार कल दिनांक थाना सेक्टर 05 प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रताप सिंह के द्वारा रात 12 बजे के बाद कैंफ खोलनें के मामलें में दो कैफो पर कार्रवाई करते हुए दो कैफे सचांलक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विनय शर्मा पुत्र मुलखराज वासी माया गार्डन जीरकपुर मौहाली तथा प्रभात सैणी पुत्र नरेन्द्र सैणी वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 20 नवम्बर 2022 पुलिस चौकी इन्चार्ज गस्त पडताल करते हुए

चौकी सैक्टर 11 पंचकुला में मौजूद थे दौरानें गस्त सेक्टर 11 पंचकूला कोको बॉर कैफ को चैक किया गया जो कैफे रात 12 बजे के बाद खुला पाया जानें पर कैफे सचालक के खिलाफ भा.द.स के तहत धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विनय शर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा सेक्टर 09 पंचकूला में पर्पल फरोड कैफे को चैक करनें पर पाया गया कि जो रात्रि 12 बजे के बाद खुला गया गया है जिस कैफे द्वारा आदेशो की उल्लंघना करनें पर भा.द.स. के तहत धारा 188 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।

घर में घुसकर मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सउपनि. मुकेश कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई तथा जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विवेक पुत्र सुभाष वासी इद्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 29.10.2022 को रात के समय अपनें घर खडक मगोंली में जा रहा था तब वह सीधा अपने मामा ओमपाल के घर पर चला गया जो कुछ देर बाद विकास उर्फ भान्ड, अमन उर्फ पकौड़ी, निर्मल, विवेक,देवा व अन्य लडके हाथों में हथियार, खजंर चाकू तथा तलवार इत्यादि लेकर घर पर आए और शिकायतकर्ता व उसके परिवार सदस्यों के साथ मारपिटाई लडाई झगडा करके जान से मारनें की धमकी देकर भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,324,452,506 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त चौथे आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 20 नवम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

जन सहयोग से हर अपराध को खत्म किया जा सकता है  थाना प्रभारी सुनीता रावत

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर समाज के मोजिज व्यक्तियो के साथ मिलकर मीटींग लेकर जनता व पुलिस के सबंधो में सुधार लानें तथा आपसी सहयोग के साथ कार्य करनें हेतु मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में थाना मन्सा देवी प्रभारी सुनीता रावत द्वारा मन्सा देवी क्षेत्र के मोजिज लोगो के साथ मीटींग का आयोजन किया गया ।

इस दौरान थाना प्रभारी नें कहा कि अगर पुलिस व जनता आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगें तो समाज में अपराध घटित सम्भावनाएं कम हो जायेंगी और अपराध को जड से खत्म किया जा सकता है क्योकि पुलिस के साथ -2 आमजन के हर नागरिक का भी कर्तव्य बनता है कि अगर कही पर कोई अपराध घटित होता है या कही पर कोई किसी प्रकार की सदिग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो तथा नशा इत्यादि का सेवन करता है तो पुलिस को व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर सूचित करें और सूचना देनें वालें का ना पता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा मीटिंग के दौरान आमजन की समस्याएं भी जानी ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी नें सभी मोजिज व्यक्तियो को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें जो कुछ ही पलो में पुलिस आपके पास आपकी सहायता हेतु पहुंच जायेगी । इसके अलावा थाना प्रभारी नें बताया कि आजकल साइबर अपराध सबंधी घटनाएं सामनें आ रही है जिसके बढनें की वजह यही है कि हम जागरुक नही है राज्य सरकार नें साइबर पीडितो की सहायता हेतु राज्य में सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क बनाएं गये है औऱ राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 भी है जिसपर कोई भी आमजन जो कोई साइबर अपराध से ग्रषित है या साइबर संबधी सहायता हेतु राष्ट्रीय साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 कॉल करें औऱ अपनी शिकायत आनलाईन www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

क्लब में छापामारी करते हुए अवैध शराब सहित मैनेजर गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे अवैध शराब पिलानें तथा अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 20 नवम्बर 2022 को थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में एएसआई हरेन्द्र सिंह नें अवैध शराब सहित आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम गोयल पुत्र मनोज कुमार वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एलामास क्लब सेक्टर 08 पंचकूला में अवैध शराब पिलाई जा रही है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम मौका पर पहुंची जहां से अवैध 132 बीयर बोतल तथा 38 बोतल अग्रेजी शराब की बरामद की गई । जो दौरानें जांच क्बल में हाजिर व्यकित से इस शराब बारे लाईंसेस मांगा गया । जिस बारें मौका पर हाजिर कोई लाईंसैस पेश ना कर सका । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा सशोंधित आबकारी अधिनियम के 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें मौका से अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।