Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps them register their first win in a one-sided affair

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh/ Zirakpur – Nov 21 :

In the ongoing Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL), PSCB Kings after winning the toss elected to bat first, but their decision was blown away by a very tight bowling from Peeyush Jayant from Team BOI, where-in he took 4 wickets by giving just 8 runs in 3.3 overs. He was declared as the player of the match. The tournament was held at the Tricity Sports Academy, Peer Muchalla. 

PSCB could only manage to score 99 runs in 16.3 overs and in reply BOI chased the target in just 11 overs for the loss of 1 wicket. Captain of BOI, Ankur scored 46 runs in 34 balls and he was adjudged as the Game Changer. On the other hand captain of PSCB Kings, Ravi kept one side going and scored 44 runs in 36 balls, but did not get much support from the other batsman. 

However, for his effort and contribution Ravi of PSCB Kings was declared as the Best Batsman and Satish from BOI was declared as the Best Bowler for taking 2 wickets by giving just 20 runs in 4 overs.

In the Group A, PNB (Punjab National Bank) leading the group with 2 out of 2 wins followed by Yes Bank with 1 win out of 2. In the Group B, State Bank of India, IndusInd Bank and BOI are on 2 points each and PSCB Kings are knocked out from the tournament.

As per the tournament format, each team will play minimum 3 league matches and Top 2 teams from each group will proceed to semi-finals, scheduled on 10th December, followed by finale on 11th December. The Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL) is hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.

Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps register first win as a one-sided affair

अनुराग सिंह ठाकुर ने इफ्फी 53वें इंडियन पैनोरमा खंड का किया उद्घाटन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 नवम्बर :

            गोवा में आयोजित किए जा रहे 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इंडियन पैनोरमा खंड का आरंभ आज पूरे भारत से एकत्र की गई कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवंत रूप से उतारने के वादे के साथ हुआ।उद्घाटन समारोह में इस वर्ष की इंडियन पैनोरमा 2022 श्रेणी के तहत इफ्फी के लिए आधिकारिक रूप से चयनित 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के बारे में दर्शकों को अवगत कराया गया।

            इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने उन फिल्म निर्माताओं को बधाई दी, जिनकी फिल्में इफ्फी में दिखाई जा रही हैं। उन्होंने सभी फिल्मों को देखने के लिए समय निकालने और उनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन इंडियन पैनोरमा हेतु करने के लिए ज्‍यूरी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

            इस अवसर पर अपने संबोधन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अपूर्वा चंद्रा ने कहा, “इंडियन पैनोरमा खंड के तहत हम देश के चारों कोनों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे।”इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उद्घाटन फिल्मों हैडिनलेंटू (फीचर) और द शो मस्ट गो ऑन (नॉन-फीचर) के फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया।श्री अनुराग सिंह ठाकुर फिल्म द शो मस्ट गो ऑन की निर्देशक दिव्या कौवासजी को सम्मानित कर रहे हैं ।श्री अनुराग सिंह ठाकुर फिल्म हैडिनलेंटू के निर्देशक पृथ्वी कोनानूर को सम्मानित कर रहे हैं

            गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में उद्घाटन फिल्म द शो मस्ट गो ऑन  की निर्देशक दिव्या कौवासजी ने कहा, “लॉकडाउन के समय जब मैं अपने भाई, जो फिल्म निर्माता भी हैं, के साथ घर पर कैद थी, तो हमने पारसी थिएटर के पुराने कलाकारों की रिहर्सल के दौरान शूट की गई फिल्म की फुटेज को संपादित करने का फैसला किया। वे सभी कलाकार 30 साल से अधिक समय तक मंच से दूर रहने के बाद एक अंतिम शो के लिए साथ आ रहे थे। मुझे पारसी थिएटर के इन महान लोगों से प्यार हो गया, उनके आखिरी शो की इस रॉ फुटेज को संपादित करते हुए मैं गर्व से कह सकती हूं कि इस फिल्म ने एडिटिंग टेबल पर जन्‍म लिया है।

            फीचर फिल्म श्रेणी की उद्घाटन फिल्म हैडिनलेंटू  निर्देशक पृथ्वी कोनानूर की चौथी फिल्म है और इसका प्रीमियर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव बुसान 2022 में भी होने जा रहा है। फिल्म के निदेशक पृथ्वी कोनानूर ने फिल्म को सम्मान और मान्यता देने के लिए इफ्फी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे समय के शहरी समाज में किशोरों के सामने आने वाले संवेदनशील मुद्दों से संबंधित है।इंडियन पैनोरमा इफ्फी का एक प्रमुख घटक है जिसके तहत फिल्म कला के प्रचार के लिए सर्वश्रेष्ठ समकालीन भारतीय फिल्मों का चयन किया जाता है। इफ्फी के अंतर्गत इसकी शुरुआत 1978 में भारतीय फिल्मों और भारत की समृद्ध संस्कृति और सिनेमाई कला को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

            कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ज्यूरी के सदस्यों को भी सम्मानित किया।

            इंडियन पैनोरमा का चयन पूरे भारत के सिने जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाता है, जिसमें फीचर फिल्मों के लिए एक 12 सदस्यीय ज्‍यूरी और गैर-फीचर फिल्मों के लिए एक  छह सदस्यीय ज्‍यूरी होती है, जिनका नेतृत्व उनके अध्यक्षों द्वारा किया जाता है। अपनी निजी विशेषज्ञता का प्रयोग करते हुए, प्रतिष्ठित ज्‍यूरी पैनल आम सहमति बनाने में समान रूप से योगदान देते हैं, जिसकी बदौलत संबंधित श्रेणियों में इंडियन पैनोरमा फिल्मों का चयन होता है।

            बारह सदस्यों वाली फीचर फिल्म ज्‍यूरी की अध्यक्षता विख्‍यात निर्देशक और संपादक विनोद गणात्रा ने की। छह सदस्यों वाली गैर-फीचर फिल्म ज्‍यूरी की अध्यक्षता विख्‍यात फिल्मकार, निर्माता, लेखक और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ओइनम डोरेन ने की।

            इंडियन पैनोरमा  खंड के लिए चयनित फिल्मों को फिल्म कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और विदेशों में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों, द्विपक्षीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के अंतर्गत भारतीय फिल्म सप्ताहों,  सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रोटोकॉल के तहत के बाहर आयोजित होने वाले विशिष्‍ट फिल्‍म समारोहों,  और भारत में विशेष इंडियन पैनोरमा समारोहों के अंतर्गत गैर-लाभकारी स्क्रीनिंग के तहत भी  दिखाया जाएगा।

इंडियन पैनोरमा की उद्घाटन फिल्मों के बारे में:

हैडिनलेंटू:

            12वीं कक्षा के विद्यार्थी – दीपा और हरि, शनिवार की दोपहर को कॉलेज खत्‍म होने के बाद कक्षा में अपने अंतरंग पलों को दीपा के फोन पर रिकॉर्ड कर लेते हैं। सोमवार को प्रिंसिपल उन्हें  बुलाकर बताते हैं कि उनका वीडियो अब इंटरनेट पर है। इस घटना से उनके परिवार बिल्‍कुल सन्‍न रह जाते हैं । कॉलेज प्रशासन उनके भाग्य का फैसला करता है जबकि वे निष्‍कासित  रहते हैं। लेकिन जब उनकी जाति का सवाल सामने आता है तो हालात बेकाबू  होने लगते हैं।

द शो मस्ट गो ऑन

            दशकों की निष्क्रियता के बाद पारसी रंगमंच के पुराने कलाकार एक अंतिम प्रस्‍तुति के लिए मंच पर लौट आए हैं। वे रिहर्सल में डूबे हुए हैं, वृत्तचित्र मंच पर आखिरी बार प्रस्‍तुति करने के उनके जज्‍बे का वृतांत प्रस्‍तुत करता है। रिहर्सल की यह रचनात्मक आपा-धापी, उनके रिश्‍तों, विशिष्ट संवेदनाओं और अनूठे हास्य का अंतरंग चित्र प्रस्‍तुत करती है। लेकिन अंतिम प्रस्‍तुति की पूर्व संध्या पर कलाकारों के साथ एक बड़ी त्रासदी हो जाती है। क्या यह सब कुछ बदल देगा? या शो विल गो ऑन?

मोदी रोजगार मेले के तहत आज नवनियुक्त आवेदकों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 नवम्बर :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के तहत 22 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इन नवनियुक्त व्‍यक्तियों को संबोधित भी करेंगे।रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

            रोजगार मेले से आगे रोजगार का सृजन करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा प्रत्‍यक्ष रूप से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करने के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करने की उम्मीद है। इससे पहले रोजगार मेले के तहत अक्टूबर में 75,000 से अधिक नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।नवनियुक्त व्‍यक्तियों को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां देश के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी। पहले भर्ती किए गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती की जा रही हैं। गृह मंत्रालय द्वारा भी विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पदों की भर्ती की जा रही हैं।

            प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे। यह मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल में नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां तथा अन्य लाभ और भत्ते शामिल होंगे जो उन्हें नीतियों के अनुकूल बनाने और नई भूमिकाओं में आसानी से बदलाव करने में मदद करेंगे। उन्हें अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए  igotkarmayogi.gov.in  प्लेटफॉर्म पर अन्य पाठ्यक्रमों का पता लगाने का भी अवसर प्राप्‍त होगा।

भारत विकास परिषद द्वारा राज्यस्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता – 2022 ‘ आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो21 नवम्बर :

भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिणी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता- 2022’ प्रदेशाध्यक्ष विजय कांसल कि योग्य रहनुमाई में सफलता के साथ संपन्न हुई उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रभारी राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख राकेश सचदेवा, क्षेत्रीय सचिव संस्कार संदीप व्हाट्स, क्षेत्रीय सचिव सेवा सुनील जैन व प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन कांत विज ने बाखूबी आयोजित किया।

इस समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव हरेंद्र गुप्ता ने की।उपरोक्त समागम में डॉक्टर सुधीर पाठक दीपक छापोला लालचंद जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा व सचिव भारत गोयल ने मंच संचालन की भूमिका बाखूबी निभाई। भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिण की 18 शाखाओं के अधीन 36 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें जूनियर व सीनियर दोनों ही टीमें अबोहर की विजई रही।

प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विजय गुगलानी की देखरेख में यह समागम यादगार बना  प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल व हरीश गर्ग, स्थानीय संरक्षक प्रवीण चावला,अध्यक्ष काली ईशपूजानी व कोषाध्यक्ष सुनील बठला ने मेहमानों की आवभगत में जमीन आसमान एक कर दिया।

संयोगवश इस दिन प्रांतीय संरक्षक जयपाल गर्ग व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रमुख रमेश चूचूरा का जन्मदिन होने पर उन्हें संपूर्ण परिषद द्वारा बधाई दी गई।प्रांतीय महासचिव राजेंद्र गोयल,  प्रांतीय संगठन सचिव राजेंद्र पापनेजा, क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता मीना वर्मा, प्रांतीय संरक्षक प्रो. अशोक गुप्ता, श्रीनिवास बिहानी,मनोज मोंगा, नरेश पाल कांसल व  सुरेश शर्मा का समागम की सफलता में विषेश सहयोग रहा।

अरुण गोयल ने नए चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,21 नवम्बर :

            निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि अरुण गोयल ने आज भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

            मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अरुण गोयल को उनकी नियुक्ति पर व्यक्तिगत रूप से फोन किया और बधाई दी। राजीव कुमार नेपाल में चल रहे राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप आजकल नेपाल में हैं।

            चुनाव आयोग में उनका स्वागत करते हुए  राजीव कुमार ने कहा कि गोयल का विशाल और विविध प्रशासनिक अनुभव चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सुलभ और भागीदार बनाने में आयोग के प्रयासों को और अधिक मजबूत करेगा।अरुण गोयल, आईएएस (पंजाब कैडर – 1985 बैच),चर्चिल कॉलेज, कैंब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड से विशिष्‍ट योग्‍यता के साथ विकास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर एमएससी गणित

भारत सरकार में पोस्टिंग                                 अवधि सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय                  2020 – 2022

(भारत में ई-वाहन संचलन को टिपिंग प्वाइंट तक उत्प्रेरित किया),

सचिव, संस्कृति मंत्रालय                                                                          2018 – 2019

एएस एंड एफए, श्रम और रोजगार मंत्रालय                                                        2017

उपाध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण                                                           2015 – 2016

संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग                                                2012 – 2014

संयुक्त सचिव, शहरी विकास मंत्रालय                                                                2011,

पंजाब सरकार में पोस्टिंग प्रधान सचिव (विद्युत और सिंचाई)                                       2010

प्रधान सचिव (आवासन और शहरी विकास)                                                 2007 – 2009

सचिव, व्यय विभाग                                                                                    2006

प्रबंध निदेशक, पंजाब उद्योग और निर्यात                                                   2003 – 2005

निगम प्रबंध निदेशक, पंजाब भण्डारण निगम                                                  2001 – 2002

जिला चुनाव अधिकारी/कलेक्टर, लुधियाना                                                     1995 – 2000

प्रबंध निदेशक, चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन                                                    1994

विकास निगम,जिला चुनाव अधिकारी/कलेक्टर, भटिंडा                                                 1993।

आईएफएफआई 53 का फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्‍कार मैगास्टार चिरंजीवी को 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,21 नवम्बर :

            सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि चिरंजीवी। जी हां, 2022 के लिए आईएफएफआई का इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड मैगास्टार और अभिनेता-निर्माता चिरंजीवी कोनिडेला को दिया जाता है। केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईएफएफआई के 53वें संस्करण के रविवार को गोवा में भव्य उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की।

            4 दशकों से अधिक के शानदार फिल्मी करियर में, चिरंजीवी ने तेलुगु में 150 से अधिक फीचर फिल्मों के साथ-साथ हिंदी, तमिल और कन्नड़ में कुछ फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें तेलुगु सिनेमा के सबसे सफल और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता है।उन्होंने 1982 में इनिट्लो रामय्या वीडिलो कृष्णाय्या में अपने प्रदर्शन के साथ जनता की कल्पना पर कब्जा कर लिया। उनकी अपने दिलचस्‍प नृत्य प्रदर्शन और शक्ति से भरपूर लड़ाई के दृश्यों के लिए सराहना की जाती है। उनके प्रभाव ने उन्हें मैगास्टार की उपाधि दिलाई।भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2006 में  उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

            आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह में मंच पर केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन की उपस्थिति में इस पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्‍कार पसंदीदा मेगास्टार को सिनेमा में उनके योगदान, लोकप्रिय संस्कृति और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण कलात्मक कार्य के लिए मान्‍यता प्रदान करता है।

            जाने-माने अभिनेता को बधाई देते हुए, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि चिरंजीवी का लगभग 4 दशकों का एक शानदार करियर रहा है, जिसमें एक अभिनेता, नर्तक और निर्माता के रूप में 150 से अधिक फिल्में शामिल हैं। दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन!” सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, “दिल को छू लेने वाले अविश्वसनीय अभिनय से, वह तेलुगु सिनेमा में बेहद लोकप्रिय हैं।वहीदा रहमान, रजनीकांत, इलैयाराजा, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, अमिताभ बच्चन, सलीम खान, बिस्वजीत चटर्जी, हेमा मालिनी और प्रसून जोशी जैसे फिल्मी दिग्गजों को पहले इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

रोहित शर्मा संयुक्त रामलीला महासंघ के प्रधान चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            संयुक्त रामलीला महासंघ की बैठक नेशनल एडी क्लब मणिमाजरा में सम्पन्न हुई।  यहां पर  प्रधान रोहित शर्मा ने पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया। जिसमे सर्वसम्मति से रोहित शर्मा प्रधान, गोबिंद कुमार वरिष्ठ उप प्रधान, अमित गोयल उप प्रधान, सुनील शर्मा उप प्रधान , प्रदीप रावत महासचिव,  पंकज अरोरा सचिव, सुभाष वैद सह सचिव, चमन लाल चीफ पैट्रन, मदन आचार्य लीगल एडवाइजर, प्रेम कुमार डाबरा कोषाध्यक्ष, अनिल सिंगला एडवाइजर चुने गए। 

                बैठक के दौरान महासंघ की बेहतरी और धर्म के प्रचार प्रसार हेतु गंभीरता से चर्चा की गई। 

प्रधान रोहित शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रण लिया कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो सभी पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से निभाएंगे।

पार्षद अनूप गुप्ता ने सेक्टर 18 और 21 की ग्रीन बेल्ट्स में हाई मास्ट लाइट की इनस्टॉल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर 18 और 21 के पार्क में एरिया पार्षद अनूप गुप्ता एवम मंडल प्रधान सुमिता कोहली और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में हाई मास्ट लाइटिंग इनस्टॉल की गई। 

                एरिया पार्षद अनूप गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 18 और 21 की ग्रीन बेल्ट्स में 02 हाई मास्ट लाइट्स और 70 लाइट्स दूसरी इंस्टॉल की गई है। 70 में से सेक्टर 18 की ग्रीन बेल्ट्स में 25 और सेक्टर 21 की ग्रीन बेल्ट्स में 45 लाइट पोल्स शामिल हैं। अनूप गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 25 लाख रुपए सैंक्शन हुए हैं। 

            उन्होंने बताया कि जल्द ही वार्ड के अन्य पार्कों में भी लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मात्र सुंदर दिखने के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने के लिए भी होती प्लास्टिक सर्जरी: डा. रमेश कुमार शर्मा

  • जवानी में किया धूम्रपान भी बुढ़ापे में कैंसर के लिए खतरा: डा. चित्रेश अग्रवाल
  • महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का क्रेज ज्यादा: डा. रमेश कुमार शर्मा
  • प्लास्टिक सर्जन मोल्डर भी तथा टिशूज को ट्रांसफर करने के लिए भी सक्षम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 20 नवंबर: 

            इंडियन मेडीकल एसोसिएशन (आईएमए) पंचकूला के साथ मिलकर पारस अस्पताल द्वारा एक सीएमई का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने प्लास्टिक  सर्जन रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले लोगों में प्लास्टिक सर्जरी करवाना मात्र सुंदर दिखने तक था, परंतु अब लोग जागरूक हो रहे हैं तथा ऐसे कई गंभीर केसों में भी प्लास्टिक सर्जन या री-कंस्ट्रक्शन सर्जरी एक अहम भूमिका निभा रहा है। पारस अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा. रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे कुम्हार एक मिट्टी के बर्तन को कोई भी आकार में बदल सकता है, वैसे ही एक प्लास्टिक सर्जन भी इंसान के टिशूज को किसी भी तरह मोल्ड यानि आकार दे सकता है। इस मौके उन्होंने अपने कार्यकाल में की गई चुनिंदा असंभव सर्जरी संबंधी बारे विस्तार से बताया कि कैसे उन्होंने कई कटे हुए अंगों को दोबारा जोडक़र लोगों को नया जीवनदान दिया है। उन्होंने बताया कि आजकल महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में सुंदर दिखने के लिए कास्मेटिक सर्जरी को महत्व दिया जा रहा है।


            इस अवसर पर मेडीकल ऑनकोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. चित्रेश अग्रवाल ने महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के अलावा लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर संबंधी जागरूक किया। उन्होंने लोगों को समय रहते अपने शरीर की मेडीकल जांच करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अकसर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के लक्ष्णों को छुपाती है, जो कि भविष्य में उनके लिए काफी हानिकार बनता है। इस अवसर पर उन्होंने कैंसर से संबंधित कई आंकड़ों को पेश किया जिसमें बताया कि कैंसर स्क्रीनिंग किसमें, कब व कैसे होनी चाहिए। इस मौके उन्होंने धूम्रपान को लंग का सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि लोग अकसर बुढ़ापे में आकर सिगरेट आदि पीना छोड़ देते हैं, परंतु जवानी के समय किए गए धूम्रपान का भी असर लंबे समय तक शरीर में रहता है।         


            इस अवसर पर पारस अस्पताल के डायरेक्टर डा. जतिन्द्र अरोड़ा ने बताया आम लोगों को इस प्रति जागरूक करके कैंसर से गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। पारस सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला, हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं (सीजीएचएस) तथा अन्य बोर्ड कार्पोरेशन के पैनल पर है तथा इनके कर्मचारी यहां इलाज करवा सकते हैं।

भगवान परशुराम छात्र एवं युवा संगठन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            रक्तदान से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी दान नहीं है, जिस ने रक्तदान करके किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचा दी उससे बड़ा दानी कोई नहीं हो सकता। यह शब्द सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद तथा नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।

            बीपीएससी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे नवीन तथा मदन चौहान ने यहां रक्तदान करने आए रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं बल्कि इसका जीवन में लाभ ही मिलता है। रफ दाताओं को बैज व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            इस मौके पर नगर निगम पार्षद तथा रक्तदान शिविर के आयोजक अभिषेक मुदगिल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 155 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उनका कहना था कि इन दिनों डेंगू महामारी के चलते रक्त की निरंतर आवश्यकता पड़ रही है और यदि ऐसे में समय पर रक्त मिल जाए तो किसी भी मरीज की जान बच सकते हैं।

            उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के अतिरिक्त वे उनके साथी कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। इस मौके पर नगर निगम पार्षद संजीव कुमार, राम आसरा भारद्वाज, राकेश त्यागी, नितिन कपूर, अनिल कंबोज, नवनीत शर्मा, गिरधारी लाल, संजय बक्शी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।