सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :
डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाएं विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डिज्जी सेपर्स यमुनानगर के डायरेक्टर अजिंदरपाल सिंह मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
अजिंदरपाल सिंह ने कहा कि आज फेसबुक, टविटर, व्हाटसएप व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट सिर्फ संदेश भेजने तक ही सीमित नहीं है। इन सबके माध्यम से दिन प्रतिदिन डिजिटल माॅर्केटिंग का दायरा बढ रहा है। डिजिटल मार्केटिंग में करियर की अपार संभावनाएं है। छात्राएं अपने कौशल विकास व आॅन लाइन मार्केटिंग की नाॅलेज अर्जित कर इस क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने छात्राओं को इंटरनेट की मदद से किसी भी वस्तु को लोकल से ग्लोबल तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में कम खर्च पर ज्यादा लाभ अर्जित किया जा सकता है।
साल दर साल इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गत वर्ष तक आॅन लाइन खरीददारी करने वालों की संख्या 80 मिलियन थी, वह अब बढकर 90 मिलियन तक पहुंच गई है।
काॅलेज पिं्रसिपल ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनियां अपने उत्पाद व सर्विस को बेचने में जिस प्रकार से सफल हुई है, उसमें डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि भविष्य की संभावनाओं को समझते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर तलाश सकती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ मीनाक्षी सैनी, डाॅ मीनू गुलाटी, पूजा सिंदवानी, डाॅ शिखा, इलिसा, प्रीति, अनमोल, शिवानी, प्रियंका व आशना ने सहयोग दिया।