सीएम विंडो मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना, गंभीरता से लें अधिकारी : मनदीप मलिक
गंभीरता से न लेेने वाले अधिकारियों व विभागों की कार्यप्रणाली से करवाएंगे सीएम को अवगत
निगरानी समिति अध्यक्ष ने ली हिसार लोकसभा के एमिनेंट सदस्यों की बैठक
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 नवंबर :
सीएम विंडो निगरानी समिति हिसार लोकसभा अध्यक्ष मनदीप मलिक ने कहा है कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत जरूरतमंद जनता को अपने काम के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो को गंभीरता से लें और सीएम विंडो की शिकायतों का तत्परता से निपटारा करें।
मनदीप मलिक हिसार लोकसभा के एमिनेंट सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों से बातचीत में सामने आया है कि कुछ अधिकारी सीएम विंडो व एमिनेंट सदस्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐसा सपना है, जिसके तहत किसी को अपने जायज काम के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते। आम आदमी को घर बैठे ही इंसाफ मिले, जिसको पूरा करने के लिए एमिनेंट सदस्य लगाए गए हैं। ऐसे में कोई भी अधिकारी सीएम विंडो पर सही काम नहीं करेगाा तो ऐसे अधिकारियों की कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
मनदीप मलिक ने बताया कि हिसार लोकसभा के सभी एमिनेंट सदस्यों से सीएम विंडो व अफसरों की कार्यप्रणाली बारे फीडबैक लिया गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट सीएम हाउस भेजी जाएगी। जो भी कोई सीएम विंडो को गंभीरता से नहीं लेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का हल निकालने के लिए 30 दिनों का समय होता है। जो कोई विभाग इस समयावधि के अनुसार काम नहीं करेगा, उनकी कार्यप्रणाली से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में मनदीप मलिक के अलावा रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन, कपूर सिंह बैनीवाल, प्रहलाद सैनी, सोमबीर व मुनीष गोयल सहित अन्य भी मौजूद रहे।