अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के जरूरत व्यक्तियों की मदद के लिए सहायता कोष का गठन किया जा रहा है- बजरंग गर्ग

वैश्य समाज के जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी की पूरी व्यवस्था अग्रोहा धाम की तरफ से की गई 

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार – 21 नवंबर :

            अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए सहायता कोष का गठन एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा के सहयोग से किया जा रहा है और समाज के जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने की पूरी व्यवस्था धाम की तरफ से की गई है।

            गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 फरवरी 2023 को अग्रोहा धाम में रखा गया है जिसमें देश के कौने-कौने से युवक-युवतियां परिवार सहित भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन के माध्यम से एक ही मंच पर युवक-युवतियों को मनचाहा वर-वधू मिलने में आसानी होती है और विवाह-शादियों में जो फिजूल खर्च होता है उस पर अंकुश लगता है।

            बजरंग गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में आए हुए समाज के प्रतिनिधियों ने अग्रोहा व अग्रोहा धाम में विकास के लिए कई नई योजना लाने की बात कही और उन्होंने कहा कि अग्रोहा धर्मनगरी है और अग्रोहा से जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात है। इस सम्मेलन में श्री राधा कृष्ण जी, भगवान शिव पार्वती पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, काली कमली वाला मेरा यार है, दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं और कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं भजनों पर लोग झूम उठे।

            इस सम्मेलन में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग, चूड़ियां राम गोयल व ऋषिराज गर्ग द्वारा मुंबई के प्रधान सचिन अग्रवाल, उपप्रधान महावीर गुप्ता, महासचिव अल्केश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल, विजय मावा वाला, सुनील मावा वाला को अंग्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चूड़ियां राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, रवि अग्रवाल, दालचंद गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अल्केश अग्रवाल, रेखा गोयल, महावीर गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता, अनीता गुप्ता, मधु गर्ग, अशोक गर्ग, अजय बालसमंद, सुनील कुमार, विमल मंगल आदि प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।