Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर 18 और 21 के पार्क में एरिया पार्षद अनूप गुप्ता एवम मंडल प्रधान सुमिता कोहली और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में हाई मास्ट लाइटिंग इनस्टॉल की गई। 

                एरिया पार्षद अनूप गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 18 और 21 की ग्रीन बेल्ट्स में 02 हाई मास्ट लाइट्स और 70 लाइट्स दूसरी इंस्टॉल की गई है। 70 में से सेक्टर 18 की ग्रीन बेल्ट्स में 25 और सेक्टर 21 की ग्रीन बेल्ट्स में 45 लाइट पोल्स शामिल हैं। अनूप गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 25 लाख रुपए सैंक्शन हुए हैं। 

            उन्होंने बताया कि जल्द ही वार्ड के अन्य पार्कों में भी लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।