भगवान परशुराम छात्र एवं युवा संगठन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :
रक्तदान से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी दान नहीं है, जिस ने रक्तदान करके किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचा दी उससे बड़ा दानी कोई नहीं हो सकता। यह शब्द सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद तथा नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
बीपीएससी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे नवीन तथा मदन चौहान ने यहां रक्तदान करने आए रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं बल्कि इसका जीवन में लाभ ही मिलता है। रफ दाताओं को बैज व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर निगम पार्षद तथा रक्तदान शिविर के आयोजक अभिषेक मुदगिल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 155 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उनका कहना था कि इन दिनों डेंगू महामारी के चलते रक्त की निरंतर आवश्यकता पड़ रही है और यदि ऐसे में समय पर रक्त मिल जाए तो किसी भी मरीज की जान बच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के अतिरिक्त वे उनके साथी कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। इस मौके पर नगर निगम पार्षद संजीव कुमार, राम आसरा भारद्वाज, राकेश त्यागी, नितिन कपूर, अनिल कंबोज, नवनीत शर्मा, गिरधारी लाल, संजय बक्शी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।