Thursday, January 23

            एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी(आआपा) के खिलाफ एक और दांव चल दिया है। बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए आरोप लगाया कि एमसीडी चुनाव में टिकट के नाम पर सौदेबाजी की जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया, दावा किया जा रहा है कि यह स्टिंग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिंदु श्रीराम ने किया है। जिसमें आआपा  नेताओं ने टिकट के बदले 80 लाख रुपये की मांग की है। बीजेपी के अनुसार बिंदु रोहिणी के वार्ड नंबर 54 से टिकट मांग रही थीं।

  • टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने जारी किया स्टिंग वीडियो
  • संबित पात्रा ने रोहिणी वॉर्ड के स्टिंग का बताया पूरा किस्सा, लगाए आरोप
  • टिकट के बदले 80 लाख रुपये का आरोप, आआपा  ने आरोपों को नकारा

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

            दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पारा तेजी से चढ़ने लगा है। चुनावी मौसम में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आज 21 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में स्टिंग वीडियो दिखाया। संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। बीजेपी का कहना है कि आआपा  नेत्री बिंदू श्रीराम से रोहिणी-D के वार्ड 54 से टिकट देने के लिए आम आदमी पार्टी ने 80 लाख की मांग की। पात्रा ने दावा किया कि वीडियो में बिंदू श्रीराम हैं, जिनसे टिकट के लिए पैसे मांगे गये हैं। पात्रा ने कहा कि इस स्टिंग में पठानियाजी खुद बोल रहे हैं कि पैसे का मसला है। बातचीत में गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला का नाम आ रहा है। तय है कि आम आदमी पार्टी उगाही कर रही है।

           डेमोक्रेटिक फ्रंट इस वीडियो के ऑरिजिनल होने की पुष्टि नहीं करते। बिंदु के बारे में बीजेपी का कहना है कि पुनीत गोयल ने उनसे एमसीडी चुनाव का टिकट देने के लिए 80 लाख रुपए तीन किस्तों में मांगे।

            इस वीडियो में कथित तौर पर पठानिया और बिंदु आपस में बात कर रहे हैं। बिंदु 53 नंबर वार्ड से लड़ना चाहती थीं। बिंदु ने भी बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुनीत गोयल ने उनसे पैसे मांगे। बिंदु के मुताबिक उन्होंने दुर्गेश पाठक से बात की, लेकिन खुद देखा कि चार कमरों में टिकट बांटे जा रहे थे। इस वीडियो के बारे में बिंदु का कहना है कि आरआर पठानिया और पुनीत टिकट बंटवारे में आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को साथ लेकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

            जिस वीडियो को बिंदु ने जारी कर एमसीडी टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उसमें केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और दुर्गेश का भी नाम लिया जा रहा है। अब इस ताजा वीडियो के हवाले से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिंदु को स्टिंग करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी कहा था कि जहां भी स्टिंग हो तो उसे करके मुझे भेजें। संबित पात्रा ने दावा किया कि अभी और भी स्टिंग ऑपरेशन हैं। जिनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा।