संस्थापक सदस्यों व पहली पीढ़ी के उद्यमियों का चेंबर के विकास में विशेष योगदान : आदित्य पुरी
- सतीश सलूजा को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती साप्ताहिक समारोह बड़े हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ। समापन सत्र में अवॉर्ड वितरण समारोह का आयोजन यमुनानगर के निजी होटल में चैम्बर संरक्षक व संस्थापक सदस्य सतीश सलूजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रगान गा कर किया गया। इस अवसर पर चैंबर के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहें। इसजेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड व सरस्वती शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सी॰आई॰आई॰ हरियाणा के पूर्व प्रधान व प्रबंध निदेशक ओरियंटल इंजीनियरिंग लिमिटेड रमन सलूजा द्वारा मुख्यातिथि का व्यक्तिगत ब्योरा प्रस्तुत किया गया। चैम्बर के पदाधिकारीयो द्वारा मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्यातिथि ने कहा कि यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्वर्ण जयंती अवसर पर 50 वर्षो में हुई प्रगति के लिए सभी सराहना के पात्र है उन्होंने सभी को भविष्य में और अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया । इस अवसर पर चैम्बर की नयी डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। प्रेसिडेंट डा एम् के सहगल की विशेष वर्ष में संगठन का व्यवस्थित नेतृत्व करने के लिए सभी ने सराहना की।
चैम्बर सेक्रेटरी शिवम् सलूजा द्वारा मंच का सञ्चालन योजनाबद्ध तरीके से प्रबंधित किया गया। प्रधान डा एम के सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सफलता पाने के लिए विशेष बातो का ध्यान रखने के लिया कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी काम मुश्किल हो या आसान, अगर उसे शुरू करने से पहले सही तैयारी कर ली जाती है तो सफल प्राप्त करने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। तैयारी के साथ ही कड़ी मेहनत और गलतियों से सीख लेकर व्यक्ति आगे बढे तो लक्ष्य पूरा हो सकता है। हमें मुश्किल समय में भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए क्यूंकि मेहनत करने से हर मुश्किल हल की जा सकती है। तत्पश्चात डा सहगल ने अपने बेहद खास अंदाज में अवार्ड घोषित करते हुए सभी दर्शको को बांधे रखा । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शक्शियत को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। सर्प्रथम चैंबर के निर्माण और विकास में अमूल्य भूमिका के लिए चैम्बर संरक्षक सतीश सलूजा को लाइफ़ टाइम (आजीवन) योगदान पुरस्कार दिया गया ।
नब्बे साल से ऊपर सक्रिय उद्यमी पुरस्कार कमल इनकोंन के संस्थापक बी आर कमल को दिया गया। यह भी बताया गया कि उन्होंने उधमी बनने से पहले कुछ समय इसजेक व के आयरन में भी काम किया । सबसे ज्यादा पीढ़ी शामिल उद्योग (दीर्घकालिक पारिवारिक योगदान) के लिए ओरिएण्टल इंजिनीरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, के आयरन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (यमुनानगर व जोड़ियाँ).,चंद्रपुर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, सी बी एम् इ डब्लयू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड. को सम्मानित किया गया। इस्जैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, यमुना पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, पॉलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड व अपर इंडिया स्मेल्टिंग एंड रिफाइनरी वर्क्स को राज्य से बाहर उनके उद्योगों उद्योगों के विस्तार करने के लिए पुरुस्कृत किया गया।
इ-सॉफ्टवेयर सलूशन के विशाल मेहता को पहली पीढ़ी के सफल उद्यमी पुरस्कार से नवाजा गया उन्होंने अपना उद्योग 2005 के बाद स्थापित किया था। इसके उपरांत क्लाउड टेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशांत सैनी को युवा उद्यमी का अवॉर्ड दिया गया। वह 40 वर्ष से कम व पहली पीढ़ी के है।
तत्पश्चात ईरोल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर निधि सलूजा को सर्वश्रेष्ठ महिला उधमी पुरस्कार से नवाज़ा गया। आइरिस लर्निंग्स से श्रुति मालिक ओबेरॉय व् ब्लूमबर्ग स्कूल के चिराग विनायक को सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एम् एस एम् इ के संयुक्त निदेशक वी पी सिंह अहलुवालिया को विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार दिया गया। कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए डा विजय विवेक को भी सम्मानित किया गया। जिले के प्रतिष्ठित व्यक्ति डा हर्षवर्धन शर्मा, डा एस एल सैनी , डा श्याम लाल व मदन लाल जैन को समाज के लिए सराहनीय सेवाओं के लिए पुरुस्कृत किया गया। चैम्बर को सेवा प्रदान करने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट हिमांशु बजाज को भी सम्मानित किया गया। सभी पूर्व प्रधानों, सचिवों व खजांचियों को उनके द्वारा चैम्बर को दी गयी सेवाओं के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैम्बर के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। प्रसिद्ध गायक दिल्ली रत्न मोहित खन्ना ने अपने गानो से भाव-विभोर किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रेजिडेंट डा एम् के सहगल, वाईस प्रेजिडेंट प्रणव चंद्रा,सेक्रेटरी जनरल समीरा सलूजा, खजांची राजेश गढ़ व सेक्रेटरी शिवम् सलूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, रमन सलूजा, राजेश गड, प्रणव चंद्रा, जे के बिहानी, सुधीर चंद्रा, वेद सरदाना, एन के गुप्ता, समीरा सलूजा, सतीश गर्ग, कनव गाँधी, डा सुनीता सलूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।