पुलिस नें पीओ भगौडे को गिरफ्तार करके भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18 नवम्बर थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस आरोपी की पहचान ओंकार चंद पुत्र जगतार वासी गाँव मेहैन खामेरा आन्नदपुर साहिब जिला रोपर पंजाब के रुप में हुई । आरोपी के द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरीप के खिलाफ पंचकूला अदालत जेएमआईसी श्रीमति पल्लवी औझा के आदेशानुसार दिनांक 18.11.2022 को भा.द.स 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
अवैध शराब के मामलें में महिला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 18 नवम्बर को थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई नीरज कुमार के द्वारा अवैध शराब सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान अंगूरी वासी गांव गिदरावाली कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त महिला आरोपी अवैध शराब का काम करती है जिस संबध में सूचना पाकर पुलिस नें गाँव गिदरावाली की तरफ नाकाबंदी शुरु कर दी जो नाकांबदी के दौरान महिला आरोपी द्वारा लिये थैलें में अवैध शराब की 12 बोतलें बरामद की गई । जिस महिला से शराब बारे कोई लाईसेंस परमिट बारे पुछा गया जो कोई जवाब ना दे सकी पुलिस नें उपरोक्त महिला के पास अवैध शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।
नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर की छापामारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला नशे की रोकथाम हेतु सर्च अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी अपनें -2 क्षेत्र मे सर्च अभियान चलाकर लोगो को नशे सबंधी सूचना देनें हेतु अपील करेंगे औऱ सदिग्ध जगंहो पर छापामारी करके नशे सलिप्त आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई करेंगें । इस अभियान के तहत आज थाना प्रभारी सेक्टर 7 हरिराम व उसकी थाना टीम द्वारा खडक मगोंली में सर्च अभियान चलाकर कुछ सदिंग्ध स्थानों तथा घरो की तलाशी ली गई है । थाना प्रभारी नें सदिंग्ध घरो,अन्य स्थानों को बारीकी से तलाशा गया है । थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ यह सर्च अभियान चलाया हुआ है । जो यह सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा और समय -2 पर पुलिस द्वारा इसी तरह छापामारी की जायेगी ।
इसके साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि तस्करों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें । इसके अलावा यह भी कहा कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस को आमजन के सहयोग की जरुरत है उन्होनें आमजन से कहा कि अगर आपके पास नशे सबंधी किसी प्रकार की कोई सूचना है तो तुरन्त पुलिस द्वारा जारी किया गया व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम सूचना दें । सूचना देनें वालें का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । ताकि नशे को समाज से खत्म किया जा सके ।