Thursday, January 23


प्रेम जी गोयल व अरुण सूद चण्डीगढ़ से यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़/मोहाली  :

            गुग्गा जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संदीप कुमार प्रधान ने मोहाली के नवनियुक्त एसएसपी संदीप गर्ग से भेंट कर उन्हें 18 दिसम्बर को निकाली जा रही पालकी शोभायात्रा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर जतिन, अभय, संजय, दीपक, प्रिंस आदि मौजूद भी थे। 

            उल्लेखनीय है कि ये पालकी शोभायात्रा सेक्टर 25, चण्डीगढ़ से आरम्भ होगी होकर मोहाली के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई नया गाँव में विश्राम लेगी। चण्डीगढ़ में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल, नगर भाजपाध्यक्ष अरुण सूद व पूर्व मेयर रविकांत शर्मा झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।