फ्री चिकित्सा शिविर में 200 बच्चों में 180 अभिभावकों का स्वास्थ्य जांचा
फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन यूरो पब्लिक स्कूल का सराहनीय कार्य : डा. प्रतिमा गुप्ता
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 नवंबर, 2022 :
डाबड़ा चौक निरंकारी भवन रोड स्थित यूरो पब्लिक स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा, बरवाला की तरफ से किया गया। कैंप का शुभारंभ स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डा. प्रतिमा गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर डा. प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन कर यूरो पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने सराहनीय कार्य किया है। पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर तरीके से देखभाल करने में मदद मिलती है।
स्कूल प्रधानाचार्या अनीता मलिक ने बताया कि कैंप में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी फ्री चैकअप किया गया व दवाईयां दी गई। उन्होंने बताया कि कैंप में 200 बच्चों व 180 अभिभावकों का चैकअप किया गया व दवाईयां दी गई। उन्होंने बताया कि कैंप में नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा, बरवाला के प्राचार्य डा. शिवराम प्रसाद, डा. प्रवेश कुमारी, डा. विकास व उनकी 15 सदस्यीय टीम ने अपनी सेवाएं दी और बच्चों व अभिभावकों का चैकअप किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक, नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा, बरवाला के डायरेक्टर एडवोकेट अक्षय दूहन, इंडियन ऑयल की असिस्टेंट मैनेजर अनम नूही, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, राजेश सूरा, महेंद्र पानू, राकेश गुलाटी आदि भी उपस्थित रहे।