पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर आयोजित चुनाव रिहर्सल से अनुपस्थित 32 पीओ व एपीओ को नोटिस जारी
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 नवंबर, 2022 :
पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर 16 नवंबर को आयोजित चुनाव रिहर्सल में शामिल न होने पर बरवाला रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम अश्वीर नैन ने 32 पीओ व एपीओ को हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 के सेक्शन 185 और आईपीसी 1860 के सेक्शन 188 की उल्लंघना पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रिहर्सल से अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को दो दिनों में अपना जवाब देना होगा। किया है। संतोषजनक कारण न मिलने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई के साथ साथ क्रिमिनिल प्रोसिडिंग के तहत कारवाई की जा सकती है।
बरवाला रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम अश्वीर नैन ने बताया कि पब्लिक हेल्थ के जेई आशीष, पीडब्लूडी के क्लर्क अरुण शर्मा, टैक्सेशन इंस्पेक्टर राजेश, आदमपुर कॉलेज के डिप्टी सुपरीटेंडेंट राजेश कुमार, आईटीआई वर्कशाप अटेंडेंट महाबीर सिंह, आईटीआई के क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर प्रदीप, कार्पोरेटिव सोसाइटी के सब इंस्पेक्टर सोनू, टैक्स इंस्पेक्टर सज्जन कुमार, एचएयू के एंटोमोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट दिनेश कुमार, आदमपुर पॉलिटिक्नेक कॉलेज के वर्कशाप इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार, एचएयू के लाइब्रेरी असिस्टेंट राम मेहर, डाइट लेक्चरर प्रमोद कुमार, टीजीटी मास्टर कृष्ण कुमार, पीएचडी विभाग के क्लर्क अभय सिंह, कैनाल पटवारी सियोबीर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के एपीओ अशोक कुमार, बीईओ विभाग हांसी के क्लर्क गौरव कुमार, पीडब्लूडी के वर्क सुपरवाइजर सूरज मल, लैंड एक्विजिशन ऑफिसर सतीश कुमार, प्राइमरी हेल्थ डिपार्टमेंट के राजीव सिहाग, पीजीटी लेक्चरर प्रताप सिंह, एचएयू क्लर्क, दीपक कुमार, क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर संदीप कुमार, कैनाल पटवारी शमशेर, वाटर पंप आपरेटर अर्जुन सिंह, एचएयू के असिस्टेंट एक्सईएन रामचंद्र, जेबीटी टीचर शिव चरण को नोटिस जारी किए गए है।