Thursday, January 23

डिज़िटल मीडिया की मांगों को लेकर पीआईबी अपर महानिदेशक से मिली ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल मीडिया के मांगों को लेकर पीआईबी, चण्डीगढ़ के अपर महानिदेशक राजेंद्र चौधरी से मिला। शिष्टमंडल ने राजेंद्र चौधरी को बताया कि डिजिटल मीडिया में काम करने वाले संस्थानों एवं व्यक्तियों के लिए चण्डीगढ़ में कोई भी डिज़िटल मीडिया को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है, ऐसे में डिज़िटल मीडिया में काम करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिष्टमंडल ने इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें संस्था द्वारा उठाए गए मांगो एवं पॉलिसी बनाने संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल मीडिया में काम करने वालों के साथ चण्डीगढ़में बहुत भेदभाव किया जा रहा है। डिज़िटल मीडिया कर्मियों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से कोई भी विकास या प्रोत्साहन कार्य नहीं किया जा रहा, जिससे सभी हताश है।

            एसोसिएशन ने पीआईबी से मांग की है कि डिज़िटल मीडिया में काम करने वाले कर्मचारियों को मान्यता की सुविधा प्रदान की जाए। इन्हे दिल्ली की तर्ज पर सीजीएचएस एवं पेंशन सुविधाओं का लाभ दिया जाए। डिजिटल मीडिया संस्थानों के उत्थान के लिए डीएवीपी की पॉलिसी सरल बनाई जाए, जिससे छोटे और मझोले संस्थान अपने आप को जीवित रख सकें। डिजिटल कर्मचारियों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार की घटनाएं होती रहती है जिस पर प्रशासन या सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिलती। ऐसे मामलों में डिज़िटल कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए।

            राजेंद्र चौधरी ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस संबंध में दिल्ली स्थित आला अधिकारियों को पत्र लिख कर सूचित करेंगे ताकि डिजिटल मीडिया को लेकर स्पष्ट नीतियां तैयार की जा सकें जिससे मीडिया के कामों में पारदर्शिता आ सके। उन्होंने आश्वासन दिया है कि समय-समय पर वह डिज़िटल मीडिया के साथ कार्यक्रमों को आयोजित करते रहेंगे तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में डिज़िटल मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा।

            इस दौरान ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार, खजांची पूनम पोहाल, मुख्य सचिव अमित सेठी, राष्ट्रीय सचिव अमित कुमार वर्मा, सोशल मीडिया के चेयरमैन मनोज शर्मा, प्रसुन बर्मन एवं रमेश गल्होत्रा मौजूद थे।