Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला , 19 नवंबर, 2022 : 

            डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस  की कमी को पूरा करने के लिए आज विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला अनुपम स्वीट्स के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन के पूर्व प्रधान स्वर्गीय ऋषि संकल्प विश्वास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर उनकी धर्मपत्नी साध्वी शक्ति विश्वास जी ने लगवाया। शिविर में एचडीएफसी बैंक व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला का सहयोग अति सराहनीय रहा।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने डोनर्स को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि सभी को तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से शशि कुमारी पराशर, नीटा जी, ऋषि सरल विश्वास, मूलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

            ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ: अमित सम्मी की देखरेख में 44  यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।