समाज का आईना होता है पत्रकार – डाॅ मीनू जैन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवंबर:
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी गल्र्स कालेज के जनसंचार विभाग की ओर से स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की 22 छात्राओं ने भाग लिया। काॅलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फाइन आर्ट विभाग इंचार्ज विकास वालिया ने निर्णायक की भूमिका अदा की। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। जो जनमानस को सही दिशा तो प्रदान करता ही है, साथ ही देश व विदेश में घटी घटनाओं को अखबार, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। यही वजह है कि दिन प्रतिदिन पत्रकारिता का वर्चस्व बढ रहा है। परमेश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।
पत्रकारिता का कार्य बहुत कठिन होता है। पत्रकार को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। तभी अखबार निकल पाता है या फिर रेडियो व टेलीविजन पर खबरें प्रसारित हो पाती है। लोगों की जुबानी को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का काम भी पत्रकारिता के माध्यम से किया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका पायल व कीर्ति ने सहयोग दिया।
इस प्रकार रहा परिणामः
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए माॅस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की यामिनी ने पहला, द्वितीय वर्ष की अनन्या ने दूसरा तथा अंतिम वर्ष की गीतिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्लोगन राइटिंग में बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की अंशिका राणा ने पहला, देवांशी ने दूसरा तथा प्रथम वर्ष की साक्षी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।