जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से हो रहे हैं विकास कार् – कंवरपाल गुर्जर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवंबर:
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल में ही सम्पन्न हुए पंचायती राज चुनावो में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित नव निर्वाचित पंच सरपंचों ने उनसे उनके जगाधरी स्थित कार्यालय में आकर शिष्टाचार मुलाकात की, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा हरियाणा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों से आज हर जाति वर्ग के लोग खुश है इसलिए प्रत्येक चुनावों में भाजपा जीत रही है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पंच सरपंचों को बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गांव छछरौली, गांव कोट गांव खदरी व गांव प्रताप नगर में नए हस्पतालों का निर्माण करवाया जा चुका है जिससे हजारों लोगों को इलाज में सुगमता आ रही है,इसी प्रकार प्रताप नगर में उप तहसील, नया सरकारी कॉलेज ,आईटीआई की बिल्डिंग ,बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, नया बस स्टैंड भी बनवाया जा चुका है, क्षेत्र के हथिनी कुंड व कलेसर गांव को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है, छछरौली के सरकारी कॉलेज में लगभग ₹15 करोड़ रुपये की लागत से एक नए अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, क्षेत्र में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भी मंजूर हो चुका है जिससे लकड़ी उत्पादक किसानों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा।
छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से इन सभी गतिविधियों में और अत्याधिक जोर आएगा व यहां पर और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे, छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से यहां एसडीएम ऑफिस के साथ-साथ कई अन्य सरकारी विभागों के भी दफ्तर खोले जाएंगे जिससे जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेग, हरियाणा भाजपा सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है ,सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाने के लिए उनमें विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस दौरान भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी ,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार,मंडल महामंत्री शिवकुमार शर्मा,राजकुमार शर्मा लेदी,सोनू आर्य,सरपंच श्यामलाल ताहरपुर, सरपंच राजेश लेदी, बाबू राम लेदी,अजैब सिंह लेदाखादर,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि साथ रहे।