Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 November – 2022

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16 नवम्बर को फेस-1 पंचकूला की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मदन कुमार यादव पुत्र साधु यादव वासी गुरु नानक कालौनी ढकौली पंजाब , अन्नत कुमार पुत्र स्याम किशोर सिंह वासी शास्त्री नगर मनीमाजरा चण्डीगढ तथा शिवराम थापा पुत्र देवी बहादूर राणा वासी पजांब मंडल काम्पलैक्स बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर कानूनी कार्रवाई की गई ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें सभी थाना प्रभारियो को सख्त निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यकित शराब का सेवन करता पाया गया जो वह सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।

मुख्य चुरा पोस्त तस्कर को पुलिस टीम ने बार्डर से किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला एएसआई मुकेश कुमार व उसकी टीम द्वारा नशा तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मान सिंह उर्फ मोनू पुत्र पवन सिंह वासी गाँव सुलतानपुर चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

123

जानकरी के मुताबिक पुलिस की टीम छापामारी करते हुए दिनांक 28.08.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर गांव सुलतानपुर के पास दो आरोपी रिंकू पुत्र चमन लाल वासी गाँव टपरिया तथा बलबीर उर्फ बाली पुत्र कंवरपाल वासी गांव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररनी को अवैध नशीला पदार्थ 240 ग्राम चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें मे छानबीन करते हुए पुलिस की टीम नें आरोपियो से पुछताछ के उपरांत तीसरे मुख्य आरोपी मान सिंह उर्फ मोनू को कल दिनांक 16 नवम्बर को पजांब बार्डर के पास गाँव भगवानपुर के पास से गिऱफ्तार किया गया ।  मामलें में तीसरे मुख्य आरोपी पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

123

अपरिचित ऐप्लिकेशन को डाउनलोड ना करें, लापरवाही से नुक्सान हो सकता है  : पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस तकनीकी युग में जैस-2 तकनीकी के ससांधन बढ रहे है परन्तु इनके साथ -2 अलग तरीके के साइबर अपराध भी घटित हो रहे है कुछ ऐसे फाइनेसल फ्राड है जिनका मकसद सिर्फ लोगो के खातो से पैसा उडाना परन्तु इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर सोशल मीडिया पर एप इन्सटाल करनें हेतु लिंक प्राप्त होते है जिनके प्रति आपको सचेत रहनें की आवश्यकता होती है क्योकि आपके द्वारा अनजानें में कुछ ऐसे एपलिकेशन इन्सटाल हो जाती है जिनका आपके पता भी नही होता और उस इन्सटाल की हुई एपलिकेशन से  साइबर क्रिमनल आपके फोन को हैक करके आपका निजी डाटा चुरा लेते है फिर वह आपको फोटो इत्यादि को एडिट करके सोशल मीडिया पर आपके सगें दोस्तो तथा सगे सबंधियो को भेजकर ब्लैमेल मेल करते है धमकी या पैसे इत्यादि की डिमांड करते है इसलिए इस प्रकार से साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु सावधान रहें और सोशल मीडिया (फेसबुक, इन्सटाग्राम) इत्यादि अकाऊंट पर प्राईवेसी लगाकर रखें औऱ प्रोफाईल को लॉक रखें इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सपट ना करें और अलावा अपनें मोबाइल को समय -2 पर चेक करते रहे कोई किसी प्रकार की अन्जान एपलिकेशन को हटा दें । इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार कि रिमोट एप्लिकेशन जैसें एनी डैस्क इत्यादि इन्सटाल करनें से बचे ।

इन बातो का रखे ध्यान :-

  • य़दि कोई अपिरिचित किसी एप्लिकेशन डानलोड करनें के लिए कहता है तो डाउनलोड ना करें
  • गुगल पर सर्च किए गये कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करने से बचें धोखा हो सकता है
  • किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर मोबाइल में किसी भी प्रकार की रिमोट एप्लिकेशन टीम व्युअर, एनी डैस्क , क्वीक स्पोर्ट ,एयरड्रायड इत्यादि इन्सटाल ना करें
  • किसी अपिरिचित नंबर से कॉल, मैसेज या व्टसअप तथा किसी प्रकार का लिंक आता है तो उस पर भुलकर भी क्लिक ना करें नही तो साइबर अपराध घटित हो सकता है
  • किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनें बैक खाता सबंधी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड संबधी जानकारी शेयर करनें से बचें
  • कोई अन्जान व्यकित अगर आपके खाते में छोटी राशि जैसे 5 रुपये या 10 रुपये ट्रासंफर करता है तो उस व्यकि से सावधान हो जाए वह आ आपको लालच देकर आपके साथ साइबर फ्राड कर रहा है । ऐसे व्यकित का कॉल भी पिक ना करे ना ही किसी प्रकार जानकारी शेयर करें

अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड घटित हो जाता है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्पडैस्क से मदद ले ।

भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 120 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक पुत्र शमशेर सिंह वासी गाँव पालवा जिला जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही था अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जीवाडा किया जा है जो दौरान परिक्षा हेतु कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 16 नवम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

  एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 120 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

जुआ खेलनें के मामलें में 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनीता रावत के नेतृत्व में कल दिनांक 16 नवम्बर को जुआ खेलनें वालें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान इन्द्र पुत्र यादराम वासी मुरादाबाद उतर प्रदेश हाल गांधी कालौनी मन्सा देवी, गुरप्रीत प्रखी पुत्र धर्मपाल वासी न्यु इन्द्रिरा कौलीनी मनी माजरा चण्डीगढ तथा साजिद पुत्र मौं. इलियास वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 5570 /- जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में अवैध जुआ खेलनें के मामलें में जुआ अधिनियम के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया ।