Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

                        श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का आशीर्वाद लेने बिश्नोई मंदिर पहुंचने पर बिश्नोई सभा पंचकुला द्वारा हमारे लाडले नवनिर्वाचित विधायक अजीज भव्य बिश्नोई जी का  #भव्य स्वागत किया गया बिश्नोई सभा के अध्यक्ष एल आर गोदारा जी व अन्य सदस्यों ने भव्य बिश्नोई जी को  पगड़ी पहनाकर, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

                        और जीत की खुशी में आए हुए हजारों लोगो को देशी घी के लड्डू खिलाए गए। इस मौके पर सभा के प्रधान एल आर गोदारा, दलीप बिश्नोई सचिव, विनोद थापन कैशियर, रवीपाल बिश्नोई, करण सिंह बिश्नोई,पृथ्वी बिश्नोई, नेकी राम भादू, सुरेश बिश्नोई, बहादुर राणा,प्रेम जानी, परदीप बागड़ी, अंकुर बिश्नोई, रघुबीर समेत समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।