Friday, November 22
Demo

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 17 नवंबर, 2022

            भारतीय जीवन बीमा निगम, चण्डीगढ़ मंडल की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतू हर साल ‘एलआइसी स्टूडेंट आफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया जाता है। इस साल जिला पटियाला के गांव सैफदीपुर के ‘पटियाला स्कूल आफ द डीफ, डंब एंड ब्लाइंड को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ये पुरस्कार इस स्कूल के 10 मूक-बधिर छात्रों को और 10 दृष्टिबाधित छात्रों को भारतीय जीवन बीमा निगम, चण्डीगढ़ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरविंदर सिंह के हाथों प्रदान किया गया।

            यह पुरस्कार स्कूल में पहली से लेकर दसवीं कक्षा के एक-एक विद्यार्थी को पढ़ाई-लिखाई में अव्वल आने पर प्रदान किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सुश्री रेनू सिंगला और भारतीय जीवन बीमा निगम की पटियाला शाखा के प्रबंधक हरप्रीत सिंह वालिया भी उपस्थित थे।

            पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान बता रही थी कि वह सम्मानित होकर किस कदर खुश हैं और उनकी यही मुस्कान अन्य छात्रों को भी पढ़ाई-लिखाई में कुछ बेहतर कर दिखाने की दिशा  में प्रेरित करने वाली साबित होगी।

            इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुश्री रेनू सिंगला ने कहा कि इन विशेष विद्यार्थियों के लिए तो एलआइसी की यह पहल अपने-आप में वाकई एक सराहनीय कदम है जाे अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद पढ़ाई-लिखाई में शानदार प्रदर्शन करने में जुटे हैं।

            इस मौके पर एलआइसी के चंडीगढ़ मण्डल प्रबंधक हरविंदर सिंह ने स्कूल प्रबंधन के सद्प्रयासों को सराहते हुए वहां पढ़ने आने वाले विशेष बच्चों के शिक्षा स्तर की भी प्रशंसा की। यह स्कूल ‘सोसायटी फार वेलफेयर आफ द हैंडीकैप्ड’ द्वारा सन् 1967 से संचालित किया जा रहा है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.