Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

            इस धरा पर आज भी ऐसे महान अवतरित ऋषि मुनि संत संत है जिन्होंने जनकल्याण के लिए, अपना सब कुछ, देश, समाज, धर्म की रक्षा के लिए निछावर कर , साध्वी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इन्हीं महापुरुषों में जगदीश मित्तल जी भी एक है जिन्होंने अपने राष्ट्र, धर्म, समाज के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर, पूरे देश के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। सहज शब्दों में कहा जाए तो जगदीश मित्तल जी संस्कृति के पोषक है।

            बाऊ जगदीश मित्तल जी के सम्मान में आयोजित युवा पीढ़ी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन  मैं सम्मिलित होते हुए , यह बात राष्ट्रीय कवि संगम के, पांच प्रदेश के,  प्रांतीय प्रभारी एवं सब की सेवा रब की सेवा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कही। सुरेंद्र सिंगला बाऊ जी जगदीश मित्तल जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। सुरेंद्र सिंगला ने बताया की बाऊ जगदीश मित्तल जी राष्ट्रीय कवि संगम के पुरोधा है,और समाज के आइना है,जो आरएसएस के प्रचारक का जीवन बिताते हुए,राम काज और समाज मैं संस्कार कैसे खड़ा हो,इस पर निरंतर चिंतन करते हुए रात दिन काम करते है,ऐसे सामाजिक ऋषि के चरणों मैं उत्तर भारत के प्रभारी सुरेंद्र सिंगला का कोटि कोटि वंदन हैं।

            इस मौके पर भजन सम्राट प्रदीप योगी, प्रोफेसर योगेश सिंह, डॉक्टर हरिओम पवार ,रमेश अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, डॉ नंदकिशोर गर्ग ,विनीत गुप्ता ,राम कैलाश गुप्ता, चतुर्भुज अग्रवाल, स्वामी अजय रामदास, जादूगर शंकर सम्राट, सत्य भूषण जैन, संजीव गोयल, राजेंद्र पुरी, एक्यू लाल के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।