Thursday, January 23
  • संबंधित अधिकारियों को एक तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश
  • गुप्ता ने श्राईन बोर्ड की ओर से तीन भंडारा कमेटियों को 150-150 किलो देसी घी व 80-80 किलो सरसों का तेल /डालडा घी किया वितरित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 नवंबर  :

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के बैठक कक्ष में बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को एक तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।


            इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह तथा माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।


            गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी एक सिद्ध पीठ है और यहा प्रदेश से ही नहीं बल्कि देशभर से लोग माता के दर्शन करने के लिये आते है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किये गये है। इसके अलावा माता मनसा देवी परिसर में आयुष का एम्स स्थापित किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुये निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी भी स्तर पर किसी स्वीकृति के लिये समस्या आती है तो उन्हें अवगत करवाया जाये ताकि वे संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा समाधान करवा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्कृति महाविद्यालय के निर्माण के लिये टेंडर अलाॅट करने की प्रक्रिया आगामी दस दिनों के अंदर पूरी कर ली जाये।


            अवैध अतिक्रमण पर कड़ा संज्ञान लेते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर विशेष रूप से मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवैध अतिक्रमण की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि एक बार अतिक्रमण हटने के बाद वहां दोबारा अतिक्रमण ना हो।


            इस अवसर पर गुप्ता ने श्रीमाता देवी श्राईन बोर्ड की ओर से श्रीमाता मनसा देवी सेवक दल एवं धर्माथ भंडारा कमेटी, महामायी मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट भंडारा कमेटी और ग्रेन मार्केंट भंडारा कमेटी को 150-150 किलो देसी घी व 80-80 किलो सरसों का तेल /डालडा घी वितरित किया।


            इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, एसीपी सुरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रजिस्ट्रार कम काॅर्डिनेटर डाॅ दिनेश शर्मा, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल से डाॅ विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अजय शर्मा, बलकेश वत्स, विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, बंतो कटारिया, अमित जिंदल, हरबंस सिंगला, नरेंद्र जैन उपस्थित थे।