Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंडस्ट्री-एकेडमिया सम्मेलन का आयोजन गुरु नानक खालसा कॉलेज में किया गया। इस कार्यशाला में चंद्रपुर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निखिल चंद्रा, क्लाउड टेक प्राइवेट लिमिटेड से सुशांत सैनी, चानना उद्योग से सम्राट चानना व चैंबर अध्यक्ष शिक्षाविद डा एम के सहगल वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रार्थना करके किया गया।

            निखिल चंद्रा चोथी पीडी के उधमी है, उन्होंने कहा कि औद्योगिक दौरे का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्व है।इंटरएक्टिव लर्निंग का हिस्सा होने के नाते, इस तरह के शैक्षिक दौरे छात्रों को उनके क्षेत्र के लिए प्रासंगिक सैद्धांतिक अवधारणा के व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य के साथ-साथ वास्तविक कामकाजी वातावरण के लिए एक बड़ा एक्सपोजर देते हैं। उन्होने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में कुशल व्यक्तियों की बहुत आवश्यकता है और इसलिए हम शिक्षण संस्थाओं से कोलाब्रेशन करने के लिए तयार है ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल लर्निंग सीखने का मोका मिले।सुशांत सैनी जो के पहली पीढ़ी के उद्यमी है ने बताया कि किसी भी देश का विकास वहाँ के लोगों के साथ जुड़ा हुआ होता है। इसके मद्देनज़र यह ज़रूरी हो जाता है कि जीवन के हर पहलू में विज्ञान-तकनीक और शोध कार्य अहम भूमिका निभाएँ। विकास के पथ पर कोई देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी आने वाली पीढ़ी के लिये सूचना और ज्ञान आधारित वातावरण बने और उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध तथा अनुसंधान के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म अनुसंधान एवं विकास को ध्यान केंद्रित कर प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए प्रयासरत है।

            सम्राट चानना ने बताया कि अपने व्यवसाय को सफल करने के लिए दो बहुत ही जरुरी काम होते है। बिज़नेस को बड़ा करने के लिए आप अपने काम को हमेशा पहले से बेहतर करते रहे और नए-नए तकनीक को अपने बिज़नेस से जोड़ते रहे।प्रिंसिपल डा एच एस कंग ने सभी का स्वागत किया। डा अशोक खुराना ई डी सी सेल के कोऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम की जानकारी दी। डा संजय अरोड़ा ने सब वक्ताओं का परिचय कराया। डा वोहरा व डा जसविंदर ने स्टेज का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर प्रधान डॉक्टर एम॰के॰ सहगल, सेक्रेटेरी जनरल समीरा सलूजा, सचिव शिवम, ललित मेहला, राहुल भान मोजुद रहें।