Thursday, January 23
  • शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का बढ़ता महत्व

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी कॉलेज के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सेल की ओर से यूट्यूब पर शॉट्स तैयार करने के विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! जिसमे डॉ. मधु मुख्य वक्ता रही ! कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन व एफडीपी सेल की कन्वीनर डॉ सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की ! 

            डॉ. मधु ने यूट्यूब के नए फीचर यूट्यूब शॉट्स के बारे में बताया कि यूट्यूब शॉट्स यानि छोटे वीडियोस (60 सेकण्ड्स या उससे कम) का एक प्लेटफार्म है जिसमे आप कम समय में एक शानदार वीडियो बना सकते है और साथ ही यूट्यूब पर #शॉट्स लिखकर अपलोड भी कर सकते हो ! उन्होंने बताया की इन वीडियो का मोबाइल फॉर्मेट 9/16  का होना चाहिए ! 

            डॉ. मीनू जैन ने कहा कि हर शिक्षक अपने छात्र के प्रदर्शन में सुधार करना चाहते है और टेक्नोलॉजी उन्हें इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद करती है ! बदलते समय के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में भी बदलाव बेहद जरुरी है ! 

            डॉ. सुरेंद्र  कौर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में कुछ नया और आधुनिक करने से छात्र का शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है और अपने करियर को बनाने में भी मदद मिलती है ! कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुनीता कौशिक, डॉ. रचना सोनी एवं डॉ. मीनाक्षी सैनी  ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया !