Demo

 पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के हलकों में विकास कार्यों में गड़बडिय़ों को लेकर काफ़ी शिकायतें  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

            ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पिछली सारकार के 5 साल के दौरान किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण और फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने का फ़ैसला लिया गया है। मंत्री ने कहा कि गाँवों को अनुदान राशि के रूप में दिया जाने वाला पैसा लोगों का पैसा है जिसकी लूट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  


             कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि गाँवों में विकास कार्यों सम्बन्धी ग्रामीण विकास विभाग के पास रोजाना लोगों द्वारा पिछली सरकार के समय ख़ासकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के हलकों के अलावा कई पूर्व मंत्रियों के हलकों में विकास कार्यों में गड़बडिय़ों को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैं।


             उनकी तरफ से पिछले दिनों विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए मीटिंग के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ जब यह मुद्दा विचारा गया तो अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया था कि विकास कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए और कार्यों की फिजिकल वैरीफिकेशन करवाई जाए।


             कुलदीप धालीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा पहले दौर में फ़ैसला लिया गया कि राज्य के प्रमुख 46 ब्लॉकों में विकास कार्यों के फिजिकल निरीक्षण का काम किया जाये, विभाग द्वारा इस निरीक्षण के लिए 17 उप मुख्य कार्यकारी अफसरों को हुक्म जारी करके ग्राम पंचायत वार तीन महीनों के अंदर-अंदर विभाग को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं, जिससे गड़बड़ी करने वालों के खि़लाफ़ योग्य कार्यवाही की जा सके।  
            ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा मीटिंग के दौरान यह बताया गया कि लोग माँग करते हैं कि यदि वह शिकायत करते हैं तो अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रूप से जांच नहीं की जाती और उनको न्याय नहीं मिलता। इसलिए उनकी तरफ से इस मामले में अन्य जिलों से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिससे सही तस्वीर उभर कर सामने आ सके।  


             ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक रणजीत सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) एस.ए.एस. नगर को पटियाला जि़ले के ब्लॉक पटियाला, नाभा और पटियाला ग्रामीण, विनीत कुमार शर्मा (डिप्टी सी.ई.ओ.) पटियाला को रूपनगर जि़ले के ब्लॉक मोरिंडा, रूपनगर और चमकौर साहिब, परमजीत सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) संगरूर को श्री फ़तेहगढ़ साहिब जि़ले के ब्लॉक अमलोह, शविन्दर सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) बरनाला को मलेरकोटला जि़ले के ब्लॉक मलेरकोटला 1 और अहमदगढ़, नीरज कुमार (डी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) होशियारपुर को एस.ए.एस. नगर जि़ले के ब्लॉक खरड़ और माजरी, रिम्पी गर्ग (डिप्टी सी.ई.ओ.) मलेरकोटला को संगरूर जि़ले के ब्लॉक भवानीगढ़ और संगरूर, संजीव कुमार (डिप्टी सी.ई.ओ.) फिऱोज़पुर को लुधियाना जि़ले के ब्लॉक खन्ना, लुधियाना 1 और लुधियाना 2, धर्मपाल सिंह (डी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) फरीदकोट को कपूरथला जि़ले के ब्लॉक ढिल्लवां और कपूरथला, सुखबीर कगौर (डिप्टी सी.ई.ओ.) जालंधर को जि़ला होशियारपुर के ब्लॉक भूंगा, दसूहा, टांडा, होशियारपुर 1 और होशियारपुर 2, बुद्ध राज सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) श्री अमृतसर साहिब को जालंधर जि़ले के ब्लॉक जालंधर पूर्वी और रुडक़ा कलाँ, परमपाल सिंह (डी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) मानसा को जि़ला गुरदासपुर के ब्लॉक बटाला, फ़तेहगढ़ चूडिय़ाँ और दीनानगर, गुरदर्शन लाल कुंडल (बी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) पठानकोट को गुरदासपुर जि़ले के ब्लॉक दोरांगल, गुरदासपुर और काहनूवान, दविन्दर कुमार (डिप्टी सी.ई.ओ.) रूपनगर को जि़ला गुरदासपुर के ब्लॉक डेरा बाबा नानक, धारीवाल और कलानौर, गुरप्रताप सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) कपूरथला को जि़ला श्री अमृतसर साहिब के ब्लॉक वेरका, चौगावां और हर्षा छीना, मनमोहन सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) गुरदासपुर को जि़ला फिऱोज़पुर के ब्लॉक गुरू हरसहाए, ममदोट और फिऱोज़पुर, नवनीत जोशी (डी.डी.पी.ओ. प्रभार डिप्टी सी.ई.ओ.) पटियाला को बठिंडा जि़ले के ब्लॉक भगता भाईका, रामपुरा फूल और बठिंडा, हरमेल सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) बठिंडा को जि़ला श्री मुक्तसर साहिब के ब्लॉक गिद्दड़बाहा, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.