Demo

साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुकता पंचायत आयोजित :- थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थांनों में साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके साइबर के प्रति जागरुक किया जा रहा है । इसी अभियान को आगे बढाते हुए आज बुधवार को साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सेक्टर 25,25 मार्किट में दुकानदारों तथा अन्य लोगो के इकट्ठे करके साइबर जागरुकता पर पचांयत लगाकर लोगो को साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।

                   साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि आज के बढते तकनीकी युग में साइबर अपराधों से खतरा बढता जा रहा है क्योकि साइबर क्रिमनल हर वक्त नजर रखे हुए है और जाल बिछाकर लोगो के साथ आनलाईन ठगी करते है कुछ साइबर क्रिमनल खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगो को फोन करके उनसे उनकी निजी जानकारी बैंक इत्यादि सबंधित पुछकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर निगरानी करते हुए असुरक्षित सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके या किसी भी व्यकित की फर्जी अकाऊंट बनाकर उस व्यकित की परिचित सगे सबंधियो को मैसेज करके पैसे की ठगी करते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल लॉटरी, जॉब, विदेश इत्यादि में नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी करते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में आनें से बचें और किसी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजे गये लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित के साथ ओटीपी इत्यादि शेयर करनें से बचें ।

                   साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि किसी भी व्यकित के साथ किसी प्रकार की आनलाईन ठगी यो कोई आनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा साइबर पीडित नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डैस्क मदद ले सकते है ।

एंटी नारकोटिक्स टीम नें अवैध शराब हैरोइन तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस टीम नें कल दिनांक 15 नवम्बर को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू पुत्र जीवन लाल वासी गाँव बुलबुल खेडा जिला ऊनाव उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

123123

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते पुराना पंचकुला सेक्टर 01 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी एक व्यकित कोर्ट की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 12.72 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के पास अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन पाया जानें पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 थाना में मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस को मिली कामयाबी, अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफतार, 17 मोबाइल फ़ोन,1 लैपटॉप, 52 हजार रुपये बरामद

  • सैर निकलते ही घरो में घुसकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
  • जल्दी सुबह घरो में घुसकर जो भी सामने महंगी चीज आती चाहे, पर्स हो, मोबाइल, घड़ी इत्यादि चोरी करके भाग जाते थे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संदीप खिरवार तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु दिनांक 09 नवम्बर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जल्दी सुबह लोगो के घरो में घुसकर महगें मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप, अन्य महंगी चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी जिला मुज्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र से  जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबर करीब 6 बजे घर के अन्दर घुसकर एप्पल वॉच तथा पर्स (जिसमें 25 हजार रुपये) चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।

जिस को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त आरोपी के पास से करीब 10 मोबाइल 1 लैपटॉप बरामद किया जा चुका है । जिस आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को दिनांक 14 नवम्बर को बिहार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सन्नी पुत्र बिहारी लाल शाह उम्र 22 वर्ष वासी नवा नंगर निजामत साहिब गंज जिला मुज्फरपुर बिहार के रुप में हुई । जिस आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिस आरोपी से अभी तक 7 मोबाइल फ़ोन बरामद किए जा चुके है और अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जो अभी तक दोनों आरोपियों से 17 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप तथा 52 हजार रुपये बरामद किए जा चुके है । 

इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्दर सिंह ने बताया कि ये आरोपी ट्राई सिटी पंचकूला , चंडीगढ़, जीरकपुर पंजाब से चोरी की वारदातो को अंजाम देकर यह से मोबाइल फ़ोन इत्यादि बिहार राज्य में जाकर बेच देते थे जिनमे से आरोपी नरेश उर्फ सोनू ने बिहार से 2 मोबाइल फ़ोन रिकवर करवाये है जिन आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है ताकि पंचकूला से की वारदातों को खुलासा किया जा सके दोनों आरोपियों ने मनसा देवी काम्प्लेक्स में घर मे घुसकर एप्पल वाच व पर्स  25 हजार रुपये सहित 26.10.2022 को वारदात को अंजाम दिया था ।

क्राइम ब्रांच नें चुरा पोस्त तस्करी में 2 को किया काबू

  • चुरा पोस्त तस्करी में 2 आरोपियो को लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त की तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शेर सिंह पुत्र भाई सिंह तथा जितेन्द्र पुत्र नाथू वासीयान गाँव फतेहपुर जिला संम्भल उतर प्रदेश हाल गांव मान्कया जिला पंचकूला के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ पुल के नीचे मौजुद थी तभी पुलिस को गुप्ता सूचना मिली की शेर सिहँ उर्फ सेठी तथा जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू वासियान गाँव फतेहपुर जिला सम्भल (युपी) गाँव मानक्या दिल्ली से चुरा पोस्त लाकर पंचकूला क्षेत्र में अवैध तस्करी करते है जिस बारें सूचना प्राप्त करके कुछ देर बाद दोनों आरोपियो को काबू किया । जिन व्यक्तियों की तलाशी लेनें पर वजन 8 किलो 380 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया । दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियों से पुछताछ करके मुख्य नशीले पदार्थो के तस्करो को किया काबू किया जा सके ।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.