Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            उत्थान संस्थान की इकाई चाइल्ड लाइन टीम ने रेड रोज स्कूल मे जाकर सीनियर विंग के बच्चो के साथ चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमे चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी बच्चो और टीचर्स को संबोधित करते हुए चाइल्डलाइन 1098 की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की यह भारत के गैर सरकारी संगठन चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित दूरभाष सहायता सेवा 1098 चाइल्डलाइन के नाम से जानी जाती है। जो बच्चों के हितों की रक्षा के लिए पूरे सप्ताह चौबीसों घंटे चलने वाली सतत निःशुल्क दूरभाष सेवा है। जो अनाथ और निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता करती है।

            चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली जी ने बताया की चाइल्डलाइन का  0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है। जिसमे बच्चे का  शारीरिक, मानसिक शोषण करना अपराध है। बच्चा यदि कहीं खो गया हो या अन्यत्र बाल मजदूर के रूप में ले गया हो। इसके लिए 1098 में फोन कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। चाइल्डलाइन की काउंसलर स्वाति ने कहा की गरीब परिवार के बच्चों को सरकार के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा भी दी जाती है तथा चाइल्ड लाइन के कार्यों में हर सम्भव मदद करें।कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने 1098 बनाकर चाइल्डलाइन से दोस्ती  बनाई।

            कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल उपमा मलिक ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बाल अधिकार हर बच्चे को मिले यही हम सब का उत्तरदायित्व है।क्योंकि आज के बच्चे ही कल के देश का भविष्य है।यदि आज बच्चे ही सुरक्षित नही होगे तो सशक्त भारत का निर्माण कैसे होगा।आगे स्कूल के मैनेजर अभिषेक मलिक ने कहा की समाज के सभी नागरिकों को बच्चो के अधिकारो के लिए आगे आना चाहिए।मौके पर  स्कूल का स्टाफ व चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी,स्वाति और वॉलंटियर मौजूद रहे।