Tuesday, January 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/वाशिंगटन डीसी, नवंबर 15, 2022 :

            यूनाइटेड सिख्स के एक दल ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में यूक्रेन के संसद सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने यूक्रेन में रूसी हमलों में वृद्धि के मद्देनजर वहां जन-जीवन की स्थिति और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।

            यूनाइटेड सिख्स नौ महीने पहले रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से ही यूक्रेन की सीमाओं और उसके अंदरूनी इलाकों में मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। एनजीओ की टीम ने मानवीय नजरिए से आगामी महीनों में कठोर सर्दी की स्थिति हेतु तैयार रहने की जरूरत पर भी ध्यान दिया। उन्हें डर है कि इस साल सर्दियां और मुश्किल होंगी।

            रूसी हमलों के दौरान बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे बिजली की कमी हो सकती है और घरों को गर्म रखने में मुश्किलें आ सकती हैं। इसके बारे में बताते हुए, यूनाइटेड सिख के ट्रस्टी सरनदीप सिंह ने कहा, “हमारे स्वयंसेवक मौके पर तत्काल मानवीय राहत की जरूरतों से अवगत हैं और उन्होंने सेवाएं जारी रखी हैं। बैठक का उद्देश्य यूक्रेन के सबसे कमजोर क्षेत्रों में मानवीय सहायता की पहुंच बढ़ाने के लिए यूक्रेनी सरकार के साथ आगे काम करने की संभावनाओं का पता लगाना था। युनाइटेड सिख्स के काम की सराहना करते हुए यूक्रेन की सांसद येवेनिया क्रावचुक्स ने कहा, “यूक्रेन इस अभूतपूर्व समय में जीत की ओर बढ़ रहा है। हम यूनाईटेड सिख्स द्वारा यूक्रेन में किए जा रहे मानवीय कार्यों को महत्व देते हैं।

            मानवता के लिए खड़े होने हेतु यूनाइटेड सिख्स जैसे संगठनों के योगदान को विश्व स्तर पर पहचान और सराहना मिलनी चाहिए।