Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            उत्थान  संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन यमुनानगर  ने चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत आज यमुनानगर बस स्टैंड मे रोडवेज के महा प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा  चाइल्डलाइन के बैनर पर हस्ताक्षर अभियान की  शुरूआत की।जिसमे दिव्यांग बच्चो ने रोडवेज महा प्रबंधक बालक राम जी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

            इस दौरान  चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपेई ने उपस्थित सभी लोगो को बताया कि चाइल्डलाइन 1098 एक ऐसी हेल्पलाइन है जोकि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक परियोजना है, जो 0-18 वर्ष के बीच के बेबस, बेसहारा व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद चाइल्डलाइन के टोलफ्री नंबर 1098 पर 24 घंटे मदद करती है।और फिर चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली जी ने  वहां मौजूद यात्रियों को टोलफ्री नंबर 1098 की जानकारी देते हुए कहा गया कि हम सब साथ मिलकर बच्चों की सहायता का कार्य कर सकते है। बच्चे बहुत ही कोमल होते है, उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण का दायित्व हम सभी पर है।

            चाइल्डलाइन टीम ने यात्रियों एवं उपस्थित लोगों को बताया कि जब कभी भी आप किसी 0-18 वर्ष के बीच के बच्चे को अकेला लावारिस, बंधुआ मजदूरी, शारीरिक शशण, बाल विवाह इत्यादि होता हुआ देखें तो तुरन्त टोलफ्री नं0 1098 पर सूचना दें।बाल मंडल अधिकारी मनीषा खन्ना जी ने कहा की बच्चे सभी के सांझे होते है इसलिए हम सभी का फर्ज है की बच्चो को उनके अधिकार मिले कोई भी बच्चा इन अधिकारो से वंचित न रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बस स्टैंड के महा प्रबंधक बालक राम जी ने  चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की समाज के सभी नागरिकों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए।

            मौके पर हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर  माया राम जी व अन्य सभी कर्मचारी और साथ ही चाइल्डलाइन से टीम सदस्य हनी,सुमित,रविंद्र मिश्रा मौजूद रहे।