Sunday, December 22

शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

  • चुनाव में शांति भंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा : एसपी लोकेन्द्र सिंह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        पंचायती राज चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव के संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार अपने कार्यालय में सभी पुलिस उप अधीक्षक, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ  बैठक की। बैठक में एसपी ने चुनाव के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। साथ ही एसपी ने जिले के नागरिकों से पंचायत के चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान की अपील भी की है।  पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतदान 22 नवंबर और सरपंच व पंच पद 25 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होना है। पुलिस जिला हिसार में 6 खंड बनाए गए है। जिनमे हिसार- प्रथम, हिसार-द्वितीय, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा व आदमपुर है। इन खंडों में 199 गांव है जहा 659 मतदान केंद्र बनाए गए है। साथ ही पुलिस ने चुनाव े लिए हिसार में 9 जगह नाके बनाए हैं।

यहां बनेंगे नाके

  1. स्याहड़वा बस स्टैंड
  2. गांव नलवा चौक
  3. नजदीक टोल प्लाजा मय्यड़
  4. चौधरीवास बस स्टैंड
  5. बालसमंद-भादरा रोड
  6. मोडाखेड़ा- भादरा रोड
  7. फतेहाबाद सीमा नाका
  8. सुरेवाला चौक
  9. बालक चौक पर नाकाबंदी की जाएगी

पुलिस की 70 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव के दौरान पुलिस की 70 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है जो किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी। पुलिस जिले में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को पहचान की जा रही है जहा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, दबंगई, शांति व्यवस्था को भंग करने, लड़ाई-झगड़ा, दंगा-फसाद करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की होगी कड़ी नजर

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले के गावों में असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों और हिस्ट्रीशीटरों को कानूनन पाबंद कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखे। यदि कोई भी किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत उन्हें गिरफ्तार करें। अपने अपने क्षेत्र ने लगाए नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर जाने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने के बारे में उन्हें ब्रीफ करे। नाकों पर लगाए गए बेरीगेट्स पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा कि साइबर सेल इंचार्ज को सोशल मीडिया पर बारीकी से निगरानी के आदेश दिए है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।