डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने धनास ( चंडीगढ़) के आंगनवाड़ी स्कूल में न सिर्फ बाल दिवस मनाया बल्कि वहां पंखे और खिलौने भी दानस्वरूप भेंट किए। सोसायटी की फांऊडर प्रैसीडैंट निखार आंनद मिढ्ढा बच्चों का उत्साह, नाच, गानों को देखकर बहुत प्रभावित हुई। बच्चों को मिठाईयां बांटी गई।
इस अवसर पर पायल, अनीता, उषा के इलावा और भी कई सोसायटी मैंबर उपस्थित थे। बाल दिवस के मौके पर बच्चों को हंसते मुस्कराते देखकर सभी को अपना बचपन भी याद हो आया ।