Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने चंडीगढ़ सचिवालय में हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर से शिष्टाचार मुलाकात की,भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों में काफी बदलाव आया है।सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिली है और सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने लगा है। सरकारी स्कूलों में कई प्रकार के विकास कार्य चल रहे हैं सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है।

            सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने शिक्षा मंत्री कँवरपाल से अपनी विधानसभा के बुडिया स्थित सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल में बदले गए अध्यापकों की जगह जल्दी से जल्दी नये अध्यापक लाने के बारे में चर्चा की ताकि स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को कहा कि उनकी मांगों पर पूरा ध्यान देंगे और बुडिया सरकारी स्कूल में जल्द से जल्द स्टाफ की उपलब्धता का पता लगाएंगें।  

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सरकारी विधालयों को आधुनिक बनाने के लिए कृत संकल्प है, सात लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए हैं ताकि वह आधुनिक तकनीक से जुड़कर अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से कर सकें,शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने भारत भूषण भारती को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नये ओएसडी बनने पर चंडीगढ़ सचिवालय में उनके कार्यालय में जाकर बधाई दी।