Wednesday, January 22
  • बेसहारा बीमार पशुओं के लिये 7 लाख रुपए की दवाईयां एस॰पी॰सी॰ए॰ के माध्यम से उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 15 नवंबर :  

            उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा एस॰पी॰सी॰ए॰ (सोसायटी फाॅर प्रिवेंशन आॅफ क्रूएलिटी टू एलिमल्स) की पहली बैठक का आयोजन किया गया।

            बैठक में एस॰पी॰सी॰ए॰ को कार्यान्वित करने हेतु जिले में एस॰पी॰सी॰ए॰ की एक सुचारु युनिट हेतू चिकित्सक, पैरावेट व अन्य स्टाफ की नियुक्ति हेतू निर्देश दिए गए।

            बैठक में दो गौशालाएं माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सुखदर्शनपुर व कामधेनू गौशाला पिंजौर के सचिव को कार्यकारी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के लिए अशक्तालय को दवाईयों हेतु दिए जा रहे फंड की समीक्षा की गई।

            इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के बेसहारा बीमार पशुओं हेतु 7 लाख रुपए की दवाईयां एस॰पी॰सी॰ए॰ के माध्यम से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सचिव व अध्यक्ष की मासिक खर्चे हेतु लिमिट क्रमशः 1.00 लाख व 1.50 लाख करने का र्निणय लिया गया।

            बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, जिला पंचायत एंव विकास अधिकारी राजन सिंगला, एसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, पशुचिकित्सक हरियाणा गौ-सेवा आयोग डाॅ. भारत भूषण, डाॅ सुभाष सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।