- यूरो पब्लिक स्कूल के प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक ने बच्चों के साथ टाऊन पार्क में किया इंज्वॉय
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
डाबड़ा चौक निरंकारी भवन रोड स्थित यूरो पब्लिक स्कूल में बाल दिवस ( नेहरू जयंती) धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में बच्चों ने भाषण, कविता व नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को घुमाने के लिए टाऊन पार्क ले जाया गया। जहाँ बच्चों ने स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक के साथ खूब आनंद किया।
इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्या अनीता मलिक ने विद्यार्थियों से चाचा नेहरू के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उन्हें सही दिशा दिखाना हमारा कर्तव्य है, ताकि एक उज्जवल व सशक्त भारत का निर्माण हो सके।
स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक ने कहा कि पढाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल का उद्देश्य है।