फर्जी लॉन एप से रहे सावधान, बगैर ऋण लेकर भी हो जाएंगे कर्जदार : साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह
- डाटा हैक करके अश्लील वीडिया बनाकर करते है परेशान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन नें जिला पंचकूला में पुलिस द्वारा विशेष जागरुक अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहरी ग्रामीण क्षेत्र तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि में जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और लोगो को नये तकनीकी के बारें जागरुक किया जा रहा है कि किस प्रकार से साइबर क्रिमनल नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है । इसी मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें कहा कि आजकल फर्जी लॉन एप के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग अपनी जान गवां रहे है क्योकि आजकल आसानी से ऑनलाइन लोन एप के जाल में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं । जो कर्ज मंजूर करते वक्त फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं । कर्मचारी आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं जिस बदनामी के डर से लोगो गलत कदम उठा लेते है ऐसे फर्जी लॉन एप से सावधान रहें । और डरे नही अगर कोई व्यकित आपको ब्लेकमेल करता है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्पडैस्क की मदद लें ।
साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि जब लॉन देनें वालें एप के रिकवरी एजेंट कॉल करते धमकिया देकर ज्यादा पैसे वसुलते है और आपके द्वारा पुरी किस्त देनें पर भी आप पर कर्ज दिखाती है फिर 6-7 दिन में लॉन पर कर्ज की कुल राशि का दोगुना ब्याना मांगा जाता है फिर कर्जदाता चुकानें में नाकाम होनें पर उनकी तस्वरो में फेरबदल करके उनकी आपत्तिजनक बनाकर सार्वजनिक किया जात है जिससे डिप्रेशन में आकर कुछ कर्जधारक खुद को नुकसान भी पहुंचाते है
.कैसे बचें :-
- सबसे पहले तो लोन देने वाले ऐप या कंपनी के बारे में ये जांच करें कि क्यान वह आरबीआई की अनुमति से लोन दे रही है या नही
- कोई लोन ऐप किसी बैंक या एनबीएफसी के नाम पर कर्ज बांटने का दावा करता है तो उसे भी संबंधित बैंक या एनबीएफसी से क्रॉस चेक जरूर करें
- ऐप आपको जो भी लोन दे रहा है उसकी ब्याज दरें पहले से निर्धारित करा लें और उसका एक एग्रीमेंट भी करा लें, ताकि बाद में आपसे ज्यादा ब्याज की वसूली न हो सके
- अगर आपको कोई लोन ऐप चुकाई जाने वाली किस्तर, भुगतान की अवधि और भुगतान के तरीके के बारे में पहले से ही स्पकष्ट रूप से जानकारी नहीं देती तो ऐसे लोन ऐप से दूर रहने में ही भलाई है
- ऐप से लोन लेने से पहले ब्यामज दर को लेकर चीजें स्पेष्टध की जानी बहुत जरूरी हैं अगर कोई ऐप कह रहा कि वह 4 फीसदी ब्यारज पर कर्ज देगा तो यह जरूर पूछें कि ब्यायज मासिक लगेगा या सालाना , कुछ ऐप दावा करते हैं कि 4 फीसदी ब्यारज पर कर्ज देंगे और बाद में पता चलता है कि ये दर मासिक थी, इस तरह आप पर सालाना 48 फीसदी ब्या्ज का बोझ आ सकता है
- ऐसे लोन ऐप जो प्रोसेसिंग शुल्क नाम पर ज्या दा पैसे मांगते हों या प्री-पेमेंट अथवा प्री-क्लोयजर फीस ज्यादा मांगते हैं, उन पर यकीन न करें
- अगर कोई ऐप आपको बैंक खाते की जानकारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्ये पर्सनल जानकारियां मांगता है तो उससे भी सावधान रहें
- जिस ऐप से आप लोन के लिए अप्लाकई कर रहे हैं, उसकी रेटिंग और रिव्यूअ को भी जरूर देखें
- बेहतर होगा कि आप किसी बैंक या एनबीएफसी से जुड़े एप के जरिये ही कर्ज के लिए आवेदन करें
सैर निकलते ही घरो में घुसकर चोरी करनें के मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संदीप खिरवार तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु दिनांक 09 नवम्बर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जल्दी सुबह लोगो के घरो में घुसकर महगें मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप, अन्य महंगी चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी जिला मुज्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र से
जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबर करीब 6 बजे घर के अन्दर घुसकर एप्पल वॉच तथा पर्स (जिसमें 25 हजार रुपये) चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त आरोपी के पास से करीब 10 मोबाइल 1 लैपटॉप बरामद किया जा चुका है । जिस आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को आज दिनांक 14 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सन्नी पुत्र बिहारी लाल शाह उम्र 22 वर्ष वासी नवा नंगर निजामत साहिब गंज जिला मुज्फरपुर बिहार के रुप में हुई ।
करीब 25-30 लाख रुपये की गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिह व उसकी टीम द्वारा सोनें के जेवरात चोरी करनें के मामलें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र रमेश कुमार वासी सीता राम चौंणा चौक पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता /पीडिता शिखा गर्ग वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें किसी काम से हैदराबाद गई हुई थी और दिनांक 01 से 08 जून के बीच में किसी व्यकित द्वारा उसके घर का ताला तोडकर तिजोरी से 2 डांयमंड के मंगल सूत्र, 01 चुड़ी डायंड, 06 अगूँठी, 4 टॉपस जोडी, 2 लॉकेट सैट, 08 नोज पिन, गोल्ड नोज पिन 14, 4 डायंमंड सैट कानों की बालिया तथा चाँदी के 4 गिलास ( 400 ग्राम) चोरी कर लिये है जिनकी कीमत लगभग 25- 30 लाख रुपये है जिस बारे थाना मे प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें कार्रवाई उपरोक्त मामलें में उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 13 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से चोरी की हुई ज्वेलरी बरामद की जा सके ।
एंटी नारकोटिक्स टीम नें अवैध शराब तस्करी में 1 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी तथा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है । जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 13 नवम्बर को अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुण राणा पुत्र श्री राम वासी गांव हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यकित अरुण राणा उर्फ रिंकू वासी सेक्टर 04 पंचकूला जो कि मद्रासी कालौनी में बनी झुग्गियो में अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें छापामारी करते हुए मद्रासी कालौनी के पास एक व्यकित को काबू किया जिस व्यकित के पास से अवैध देशी शराब के कुल 580 पव्वे (145 बोतल) बरामद किए । जिस व्यकित को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन से अपील की हेै कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करें ताकि समाज से नशे को दूर भगाया जा सके अगर नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यकित का नामपता गुप्त रखा जायेगा ।