बाल दिवस पर उपायुक्त राहुल हुडा ने विजयी प्रतिभागी बच्चो को किया सम्मानित
ओवरऑल ट्रॉफी सरस्वती पब्लिक स्कूल ने जीती
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
बाल भवन में बाल दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय बच्चों को श्री राहुल हुड्डा , आईएएस उपायुक्त यमुनानगर द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके बच्चों को उनके अवॉर्ड्स और प्रमाण पत्र दिए गए।
हुड्डा ने बताया की बाल भवन में 12 अक्टूबर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था जो जिला स्तर पर 19 अक्टूबर तक चला और 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक विजय बच्चों में से मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन पंचकूला में तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में करवाया गया।
उन्होंने बताया की जिला यमुनानगर में सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बाल भवन में आज इन सब विजय बच्चों को पुरस्कार देने के लिए बाल दिवस के मौके पर बुलाकर सम्मानित करवाया जा रहा है। इसमें 468 बच्चो को सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास में बड़ी ही अहम भूमिका निभाती हैं जो बच्चों के व्यक्तित्व को संवारने का यह बहुत ही सुंदर प्रयास हैं कि एक मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे। इस मौके पर सुश्री मनीषा खन्ना, मंडल बाल कल्याण अधिकारी अंबाला द्वारा राज भवन से प्राप्त माननीय राज्यपाल के संदेश पड़ा गया जिसमें माननीय राज्यपाल द्वारा बच्चों को उनकी ओर से शुभकामनाएं भेजी गई ।
इस मौके पर आज श्रीमती मीनाक्षी अय्यर आजीवन सदस्य श्रीमती रक्षा गर्ग आजीवन सदस्य विक्रम कपूर आजीवन सदस्य तथा इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निकलने वाली 15 जजों की टीम ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कैलाश, सुनील कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस, गोविंद सिंह भाटिया शिक्षाविद शिक्षा विभाग विशेष रूप से अतिथि के रूप में और और बाल भवन से श्री राम अवतार कार्यक्रम अधिकारी मांगे राम सहायक बाल भवन का पूरा स्टाफ ओपन सेंटर होम से समन्वयक संजीव कुमार सोशल वर्कर ताहिर तारिक अज़ीज़ इस मौके पर मौजूद रहकर अपने सेवाएं देने में आगे आए है।
आज बाल भवन का परिसर इन बच्चों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहा था और आज बच्चों ने खूब बड़े चढ़कर आनंद का अनुभव ग्रहण किया है। इस मौके पर सुखमिंदर सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने में सभी छात्रों अध्यापकों अतिथि गणों का आभार धन्यवाद किया गया।