Friday, January 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गवर्नमेंट स्कूल में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग आयोजित करवाई। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजु महता ने बताया कि आजकल के समय में खुद को बेहतर तरह से प्रेजेंट करना आना बेहद जरूरी है और काम वही कर सकता है जिसे अपने व्यक्तित्व के बारे में अच्छी तरह ज्ञान हो।

            किसी भी कंपनी में इंटरव्यू हो या फिर मीटिंग में कम्यूनिकेशन स्किल्स उसमें अच्छा प्रभाव डालती है। हमारे अंदर सेल्फ कॉफिडेंस का होना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हम हमेशा मुस्कुराते रहें, क्योंकि मुस्कुराता चेहरा हमेशा कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा। दूसरों को कोसने की बजाए खुद में सुधार लाएं। इस ट्रेनिंग की संयोजिका डॉ. प्रोमिला ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजु महता की देखरेख में आयोजित किया गया।

            उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा  बच्चों  की कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसीपल श्री नरेंद्र दुहन, रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती बिमला देवी बतौर जज के रूप में उपस्थित रहे। कविता प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने प्रथम पुष्पा ने द्वितीय और तन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी ने  प्रथम  व भानु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडल, कॉपी व पेन देकर सम्मानित किया गया।