बालदिवस पर नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता के बाद 85 जरूरतमंदों बच्चों को उपहार एवं स्वेटर वितरित   

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जयपुर :

            बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बालदिवस बच्चों की खुशियों एवं उनके अधिकारों का पर्व हैं। इस दिन स्कूलों में बच्चे खूब मौज मस्ती करते हैं। तथापि  शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए बालदिवस आज भी अर्थहीन है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों का भविष्य संवारने के लिए सांगानेर क्षेत्र में निःशुल्क स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे इन बेघर बच्चों की मदद करने, उनके अन्दर छिपी हुई खेल एवं नृत्य प्रतिभा को निखाने, उन्हें जरूरी सामाजिक एक्सपोजर का अवसर प्रदान करने के महान  उद्देश्य से आज भंवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा, लि. ने ह्यूमन लाईफ द्वारा प्रताप नगर सेक्टर- 28 में आयोजित बालदिवस कार्यक्रम को स्पान्सर किया। बालदिवस के अवसर पर इन स्कूली बच्चों के लिए नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 बच्चों ने भाग लिया।

            ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुरुआत भंवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. के निदेशक मुख्य अतिथि सोमेश भंवरिया द्वारा गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अतिथियों के स्वागत के पश्चात  बालिका संस्कृति द्वारा गणेश वंदना नत्य प्रस्तुति के साथ ही नत्य प्रतियोगिता की षुरूआत हुई, जिसमें प्रतियोगी बालक बालिकाओं द्वारा जलवा-जलवा.., धूमर.., 52 गज का लहंगा.., गोरी-गोरी गजबन…, हम इण्डिया वाले….., मिट्टी में मिल जांवा.., इट्स हैपन ओनली इन इण्डिया.., आई लव माई इण्डिया…ढोली डा… जैसे अनेक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी अपनी नृत्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद लंबीदौड, सर्प-नेवला, भैंसा-छू, रक्षा, खडी-खो, चंदन आदि पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि द्वारा नृत्य एवं विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को विषेश पुरूस्कार दिये। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी उपहार स्वरूप पेंसिल बॉक्स भेंट किये।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमेश भंवरिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा के बल पर ही आगे बढ सकते हैं। अच्छी समझ और बेहतर जीवन के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। झोंपडियों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें केवल खोजकर आगे बढाने की जरूरत है। तभी बालदिवस सार्थक होगा।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ह्यूमन लाईफ स्कूल के 85 बच्चों को सर्दी से बचाब हेतु ऊनी स्वेटर एवं फल व नास्ता पेकेट भी वितरित किये। जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।

            इस अवसर पर भंवरिया ग्रुप के अंकित, राहुल, गरिष्मा, जगदीश, सुरेन्द्र सहित ह्यूमन लाईफ के श्री सुनील बंसल, रामखिलाडी चतुर्वेदी, चंद्रकांन्त, गोपाल राहुल, निशा आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संभाला।