Friday, January 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

            उपायुक्त उत्तम सिंह ने खनन विभाग, पुलिस विभाग तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को जिले में अवैध माइनिंग/अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में अवैध माइनिंग से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

            उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर अवैध माइनिंग/अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के चालान करने की हिदायत दी है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा प्रगति की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक मास बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार को खनन कार्य से जुड़े अधिक से अधिक वाहनों की चैकिंग करने तथा अनियमितता में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी।

            बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार ने भी गत मास के दौरान अवैध खनन से संबंधित वाहनों की रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

            जिला खनन अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 13 नवंबर 2022 तक अवैध खनन/अवैध परिवहन में संलिप्त 13 वाहन पकड़े गए, जिनमें 8 वाहन मालिकों से 17 लाख 61 हजार रुपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की गई।

            बैठक में एसीयूटी नरेंद्र कुमार, जिला वन अधिकारी पवन ग्रोवर, उप-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (मुख्यालय), निरीक्षक राजबीर सिंह, मंदीप सांगवान, ललित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।