Friday, January 24
  • मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने किया प्रशिक्षण शिविर को संबोधित
  • शहरी पथ विक्रेताओं को दी योजना की विस्तार से जानकारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        बरवाला के विशाल योग आश्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में शहर पथ विक्रेता पहुंचे हुए थे। इस योजना के तहत रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों को शहरी पथ विक्रेता का नाम दिया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में शिविर को संबोधित करते हुए मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए यह योजना बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है बल्कि उनकी हर प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी जो रेहड़ी फड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। समाजसेवी व शिक्षाविद्ध साधु राम जाखड ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

50 हजार तक का दिया जाता है ऋण

                        मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन धीरू ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति नगर पालिका कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का पूरा लाभ दिलवाया जाएगा। रेहड़ी फड़ी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों का स्वरोजगार स्थापित करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पचास हजार तक की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। रणधीर सिंह ने कहा कि   शहरी पथ विक्रेताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रेहड़ी फड़ी लगाने को लेकर हर शहर में स्थल निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे । सीएलसी के जिला प्रबंधक प्रवीण बंसल ने कहा कि इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार से 50 हजार रुपए की राशि तक का ऋण नाममात्र ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

            स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए पहली बार में पात्र व्यक्ति को ?10000 की राशि दी जाती है। अगर व्यक्ति प्राप्त किए ऋण का भुगतान निर्धारित समयावधि में कर देता है तो उसे दूसरी बार में 20 हजार की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसी प्रकार से इसके बाद 50 हजार रुपए की राशि का ऋण दिया जाता। उन्होंने कहा कि अगर शहरी पथ विक्रेता ऋण राशि की अदायगी डिजिटल रूप में करता है तो उसे 12 सौ रुपए की राशि की छूट भी प्रदान की जाती है।
ये रहे मौजूद

                        प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सीएम विंडो के एमिनियेंट पर्सन प्रवीण सैनी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पवन शर्मा व बरवाला की रेह्डी यूनियन के प्रधान सुनील बोरडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।