Sunday, December 22

डिवाइन लाइट स्कूल लाडवा में धूमधाम से मनाया बाल दिवस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

            डिवाइन लाइट सीनियर सेकंडरी स्कूल लाडवा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या अनिता सिंधु ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चे भी चाचा नेहरू की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से बच्चों को मानसिक दबाव से रहित आधुनिक शिक्षा की और ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्या राखी तनेजा, जूनियर कॉर्डिनेटर किन्नु शास्त्री सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।