Friday, January 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  
                        हिसार के कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी ज्याणी ने बताया कि कांग्रेस भवन में भारत  के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल  नेहरू जी की  जयंती के पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके द्वार किए गए कार्यों को  याद किया गया।

            इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, वरिष्ठ नेता वजीर सिंह पूनिया, अमर गुप्ता, राममेहर घिराए, विक्टर डेविड, छत्रपाल सोनी, रामप्रसाद गढ़वाल, राधाकृष्ण नारंग, हरीश गोयल, एडवोकेट अनुज पानू, पुनीत मुकलान, अजय कुमार अग्रवाल, राजेश, रणवीर मंडी आदमपुर, बालू, रमेश चौहान हेतराम गंगवा सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चाचा नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।