डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :
ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार द्वारा शशि शंकर तिवारी के भाजपा में शामिल होने के खुशी में विकास नगर में स्वागत समारोह रखा गया। इसमें ब्राह्मण उत्थान समिति के प्रधान पंडित श्रीनिवास पांडेय, उपप्रधान पंडित, श्याम विहारी मिश्रा, राज मनि तिवारी, शिव मणि तिवारी, जवाहर लाल शुक्ला, राम महेश्वर तिवारी, राजेश तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, चेयरमैन पवन कुमार शर्मा, भूपेंद्र दुबे, रमेश शर्मा, अरविंद सिंह, विजय पाल तिवारी, नारायण दत्त शर्मा इत्यादि प्रमुख व्यक्तियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए शशि शंकर तिवारी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शशि शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा धर्म सेवा के लिये भारतीय जनता पार्टी ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मैंने दल बदला है दिल नहीं। मैं पहले भी राष्ट्रवादी था और अब भी हूँ। इस बात को लेकर कांग्रेस में मेरा विरोध भी होता था।
उन्होंने सभी से मिलजुल कर ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार को मज़बूत करने की अपील की।