डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
आदर्श पब्लिक स्कूल (APS-20) सेक्टर 20B, चंडीगढ़ के छात्रों और स्टाफ ने हमारे पहले प्रधान मंत्री ‘चाचा नेहरू’ के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” का आयोजन किया। कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास विकसित करना था।
नन्हे-मुन्नों ने सेना के अधिकारी, सैनिक, कश्मीरी लड़की, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, परी, चाचा नेहरू, तितली, सेब, गाजर, चूहा, खरगोश, स्पाइडमैन आदि की ड्रेस में बच्चे दिखाई दिए । विजेता हैं यशवी महाजन, वेदानशी, सन्ना, पालकी, मनकीरत, सुखन, आरव्य शर्मा, रुद्र, आरव शर्मा।