Friday, January 24

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना कुलगढ़ी, जि़ला फिऱोज़पुर में तैनात एस.एच.ओ रुपिन्दरपाल सिंह को रिश्वतखोरी केस में गिरफ़्तार कर लिया है।  

                        यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गगनदीप सिंह निवासी गाँव कासू बेग, जि़ला फिऱोज़पुर ने ब्यूरो को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर उक्त थानेदार रुपिन्दरपाल सिंह के खि़लाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी पड़ताल के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।  

                        उन्होंने बताया कि इस शिकायत और सबूतों की पड़ताल के दौरान पाया गया कि उक्त गाँव के निवासी मेजर सिंह और उसके बेटे के खि़लाफ़ थाना गुलगढ़ी में दर्ज एक मुकदमे की जाँच उक्त कर्मचारी एस.एच.ओ द्वारा की जा रही थी और उसने इस मुकदमे में उनकी मदद करने और पुलिस केस न दर्ज करने के बदले 80,000 रुपए की माँग की है, जबकि उक्त पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता से 70,000 रुपए रिश्वत के तौर पर पहले ही ले चुका है। जांच के दौरान यह दोष सही पाए जाने पर उक्त पुलिस कर्मचारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।