Police Files, Hisar – 12 November
चोरी के दो आरोपी सीआईए पुलिस टीम के हत्थे चढ़े
- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें कबूली
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस टीम ने जवाहर नगर मंडी आदमपुर निवासी बादल उर्फ कोबरा और 12 क्वार्टर हिसार निवासी गुरुचरण सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस चौकी 12 क्वार्टर हिसार में श्याम नगर निवासी जोगी राम ने दिनाक 4-5 अक्टूबर की रात्रि को अपने बंद घर में चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सालासर धाम, राजस्थान गए हुए थे। उनके दोनों मकानों को ताले लगे हुए थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि को घरों के ताले तोड़ आभूषण और नकदी चोरी की है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी बादल अपने माता पिता से अलग रहता है। आरोपी हेरोइन व गांजा का नशे करने का आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए मकानों व दुकानों में चोरियां करता है। आरोपी बादल पर थाना आदमपुर में पहले भी एक्साइज, लड़ाई झगड़े और चोरी के अभियोग अंकित है। आरोपी बादल की दोस्ती बारह क्वार्टर निवासी गुरचरण के साथ है। गुरचरण भी बादल के साथ नशा करता है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने दोनों ने मिलकर कोई बड़ी चोरी करने की योजना बनाई। योजनानुसार दोनों आरोपियों ने 4 अक्टूबर को दिन में श्याम विहार कालोनी में स्थित दो बंद मकानों की रैकी की। रात के समय दोनो पैदल ही उक्त दोनों मकानों में चोरी करने के इरादे से श्याम विहार कॉलोनी चले गये। आरोपियों ने दोनो बंद मकानों के ताले तोड़ें। गुरचरण मकान के बाहर गली में निगरानी के लिए खड़ा हो गया और बादल मकान के अंदर घुस गया। बादल ने पहले मकान सोने और चांदी के आभूषण और बीस हजार रूपये नगद चोरी किए और फिर दूसरे मकान से सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार रूपये चुराए। चोरी करने के बाद दोनो आरोपी गुरचरण के घर 12 क्वार्टर आ गए। दोनों ने आभूषण आपस में बांट लिए। आरोपी बादल चोरी की वारदात करने के बाद अपने दोस्त के पास रामा मंडी पंजाब चला गया था। जिसके हिसार वापस आने पर पुलिस ने बादल को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की अनेक वारदाते कबूली की है। आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप, एचसी बलदेव, एचसी ईश्वर, एचसी शमशेर, एचसी मक्खन शामिल थे।
ऑटो चालक से रुपये व मोबाइल फोन छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातें कबूली
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर पुलिस ने थ्री व्हीलर चालक से चाकू के बाल पर पैसे और मोबाइल छीनने के मामले में चार आरोपियों रामगढ़ बस्ती गंगवा निवासी सुखविंदर उर्फ बिंदर, फतेहगढ़ चूडिय़ा पंजाब हाल कैंप हिसार निवासी टोनी उर्फ साबी, रामगढ़ बस्ती हिसार निवासी रोहित उर्फ डांसर और नरूल, आसाम निवासी जितेन उर्फ आशामी को गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि थाना आजाद नगर में थ्री व्हीलर चालक गांव डाया निवासी सोनू ने 9 नवंबर की रात में आजाद नगर से गांव देवा रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा चाकू के बाल पर उससे पैसे और मोबाइल छीनने के बारे में शिकायत दी थी।
शिकायत में उसने बताया कि वह थ्री व्हीलर चलाता है और 9 नवंबर को आजाद नगर में सवारी छोडक़र अपने घर गांव डाया जा रहा था कि करीब 10.30 बजे बाइपास से देवा रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन लडक़े आए और मेरा थ्री व्हीलर रुकवा, चाकू के बल पर मोबाइल फोन और पर्स लेकर भाग गए। पर्स में 3 हजार रुपए थे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि आरोपी सुखविन्द्र उर्फ बिन्दर ट्रक ड्राइवर है। इसके साथ टोनी उर्फ साबी, रोहित उर्फ डांसर और जतिन उर्फ आसामी खल्लासी का काम करते थे और वह बारी-2 से इनको अपने साथ लेकर जाता था। जिस कारण इनकी आपस में दोस्ती हो गई और घर तक आना जाना हो गया। ये चारो नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चारो ने योजना बनाकर चाकू के बल छीनाछपटी करनी शुरू कर दी। आरोपी छीना झपटी की वारदातो में मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे।
पुलिस टीम द्वारा सख्ती की गई पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त वारदात के अलावा और भी वारदाते कबूली है।