- पूर्व पार्षद ने लगाया शासन व प्रशासन पर रोड की सुध न लेने का आरोप
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान ने मिलगेट रोड के खस्ताहाल पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जहाज पुल चौक से लेकर मिलगेट तक का रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस पर वाहन के साथ चलता तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। बार-बार मांग व आवाज उठाने के बावजूद इस रोड की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। रोड के हालात ये हो चुके हैं कि यहां से पैदल गुजरना भी संभव नहीं हो पा रहा है।
आए दिन लोग यहां पर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं लेकिन विधायक, मेयर व प्रशासनिक अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं। मान सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सडक़ का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर इसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता के संघर्ष से जब सडक़ बन जाएगी तो यहां नारियल फोडऩे अनेक नेता पहुंच जाएंगे और इसका श्रेय लेेने के लिए उनकी हौड़ मच जाएगी लेकिन फिलहाल क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने मांग उठाई कि जल्द से जल्द इस रोड को बनाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए नहीं तो शासन-प्रशासन बड़े जन आंदोलन के लिए तैयार रहे।